रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, टूटे खिड़की के शीशे, जांच में जुटी पुलिस

हजारीबाग (Hazaribagh) जिले के चरही और बेस रेलवे स्टेशन के बीच रांची (Ranchi) से पटना (Patna) जा रही वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) नंबर 22350 पर उच्चकों ने पत्थर मारे (Stone Pelting) ।

Newswrap

Vande Bharat train stoned:हजारीबाग (Hazaribagh) जिले के चरही और बेस रेलवे स्टेशन के बीच रांची (Ranchi) से पटना (Patna) जा रही वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) नंबर 22350 पर उच्चकों ने पत्थर मारे (Stone Pelting) ।

जिससे ट्रेन की बोगी नंबर E-1 में स्थित 5 और 6 नंबर की सीट के पास खिड़की के शीशे बुरी तरह टूट गए। हमले के तुरंत बाद यात्री सकते में आ गए, लेकिन सौभाग्य से कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। हालांकि, ट्रेन की खिड़कियों के शीशे टूटने से सुरक्षा व्यवस्था की खामियों पर सवाल खड़े हो गए हैं।

वहीं रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी मिलते ही अलर्ट कर दिया गया। रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) और स्थानीय अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच शुरू की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, CCTV फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही हैं।