Raid in Kanke-Pithoria: दिल्ली में हुई आतंकी घटना के बाद रांची पुलिस ने कमर कस ली है। SSP के सख्त निर्देश पर गुरुवार शाम से देर रात तक कांके और पिठोरिया थाना क्षेत्र के चौक-चौराहों पर बड़े पैमाने पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया। दोपहिया-चारपहिया वाहनों की डिक्की, सवारों के बैग तक की तलाशी ली गई।
DSP अमर पांडेय के नेतृत्व में ऑपरेशन
अभियान का नेतृत्व DSP हेडक्वार्टर वन अमर कुमार पांडेय ने किया। इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार रजक, सब इंस्पेक्टर कफील अहमद, राजकुमार तिग्गा, रविशंकर सहित कई अधिकारी-जवान सड़कों पर उतरे। हर आने-जाने वाले वाहन को रोका गया, कागजात चेक हुए, संदिग्धों से पूछताछ।
अपराधियों को चेतावनी
पुलिस का मकसद – शहर में अपराध और आतंकी गतिविधियों पर लगाम। SSP बोले, “रांची सुरक्षित रहेगा, कोई कोताही बर्दाश्त नहीं।” आम जनता ने सहयोग किया, लेकिन ट्रैफिक जाम से परेशानी भी।


