झारखंड

रांची SSP ने नामकुम थाने के मुंशी को किया निलंबित

रांची: नामकुम थाना के मुंशी भूषण कुमार को घूस मांगने के आरोप में SSP Kishor Kaushal ने शनिवार को निलंबित कर दिया है। इससे पूर्व DSP Neeraj Kumar ने मुंशी के खिलाफ जांच रिपोर्ट सौंपा था।

इसमें आरोप सही पाया गया था। मुंशी भूषण कुमार पर चोरी की बाइक बरामद होने पर पीड़ित शशांक कच्छप से 15 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है।

शशांक ने इसकी शिकायत SSP से की थी। इसके बाद SSP ने मुख्यालय प्रथम DSP नीरज कुमार को जांच का आदेश दिया था।

शुक्रवार को मौलाना आजाद कॉलोनी से बरामद की गयी

अरगोड़ा के शशांक की बाइक लोवाडीह से 21 सितंबर को चोरी हुई थी। जब नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) कराने गया तो उसे मुंशी ने 21 और 22 सितंबर तक दौड़ाया।

बाइक शुक्रवार को मौलाना आजाद कॉलोनी (Maulana Azad Colony) से बरामद की गयी थी। इसके बाद मुंशी ने शशांक से पैसे की मांग की।

शशांक ने इसकी शिकायत SSP से की। इसके बाद त्वरित करवाई करते हुए मुंशी को निलंबित कर दिया गया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker