झारखंड

वीडियो में कैद हुई रांची ट्रैफिक पुलिस कर्मी की काली करतूत, रिश्वत लेते हुए Video वायरल

थोड़ी देर तक चालान काटने को लेकर आपस में बातचीत होती रही, लेकिन बाद में ट्रैफिक पुलिसकमी बाईक चालक युवक को लेकर होटल के अंदर चले गये

Ranchi Traffic Police Viral Video : रांची (Ranchi) के तिलता चौक (Tilta Chowk) के समीप ट्रैफिक पुलिस कर्मियों (Traffic Police) की काली करतूत एक Video के माध्यम से सामने आयी है। दरअसल यहां चेकिंग के नाम पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा पैसा लेने का वीडियो बुधवार को वायरल हो गया।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार, एक बाईक सवार व्यक्ति अपने पोते के साथ वहां से गुजर रहा था। लेकिन इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे पोते ने हेलमेट (Helmet) नहीं पहना हुआ था।

इस कारण बाइक को जांच के लिए रोक लिया गया।

थोड़ी देर तक चालान काटने को लेकर आपस में बातचीत होती रही, लेकिन बाद में ट्रैफिक पुलिसकमी बाईक चालक युवक को लेकर होटल के अंदर चले गये, इसके बाद पैसा लेकर उसे छोड़ दिया गया।

हालांकि इस मामले में पूछने पर ट्रैफिक SP ने बताया कि अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। मामला संज्ञान में आने के बाद मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker