Realme GT Neo 6 जल्द होगा लॉन्च , कंपनी ने जारी किया टीज़र

News Aroma Desk

Realme GT Neo 6 Will Be Launched Soon : चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme की फ्लैगशिप GT की देश में वापसी हो रही है। इस सीरीज के जरिए कंपनी का टारगेट Smartphone Market Mid-Premium Segment में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का है।

हालांकि, इसमें शामिल स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। Realme GT Neo 6 को 9 मई को चीन में Launch किया जाएगा। इससे पहले GT Neo 6 SE को पेश किया गया था।

Realme GT Neo 6 जल्द होगा लॉन्च , कंपनी ने जारी किया टीज़र

Realme GT Neo 6 will be launched soon, company released teaser

कंपनी के फाउंडर और CEO, Sky Li ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में Realme GT सीरीज की देश में वापसी की पुष्टि की है। हालांकि, इस पोस्ट में इसमें शामिल स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। देश में Realme के GT Neo 3 और GT 2 Pro खरीदारी के लिए उपलब्ध हैं।

देश में Realme के बिजनेस के छह वर्ष पूरे होने के मौके पर GT सीरीज को पेश किया जाएगा। Realme GT 6 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

Realme की चीन में वेबसाइट पर GT Neo 6 का प्रोडक्ट पेज लाइव हो गया है। इसके लिए बुकिंग शुरू गई है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 3 SoC होगा। इसमें 1 TB तक की स्टोरेज मिलेगी।

Realme GT Neo 6 जल्द होगा लॉन्च , कंपनी ने जारी किया टीज़र

Realme GT Neo 6 will be launched soon, company released teaser

इससे पहले कुछ लीक में बताया गया था कि इस स्मार्टफोन में 5,500 mAh की बैटरी हो सकती है। इसमें 6.78 इंच 1.5K 8T LTPO डिस्प्ले 6,000 निट्स के पीक Brightness Level के साथ हो सकता है। Realme GT Neo 6 SE को Snapdragon 7+ Gen 3 SoC के साथ लाया गया था।

इस स्मार्टफोन की 5,500 mAh की बैटरी 100 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 6.78 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह एंड्रॉयड 14 बेस्ड Realme UI 5 पर चलता है।

Realme GT Neo 6 जल्द होगा लॉन्च , कंपनी ने जारी किया टीज़र

Realme GT Neo 6 will be launched soon, company released teaser

इस स्मार्टफोन के 8 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 1,699 (लगभग 18,000 रुपये), 12 GB + 256 GB का CNY 1,899 (लगभग 20,000 रुपये), 16 GB + 256 GB का CNY 2,099 (लगभग 22,000 रुपये) और 16 GB + 512 GB वेरिएंट का CNY 2,399 (लगभग 27,000 रुपये) का है।

कंपनी के 12x 5G को देश में अच्छा Response मिला है। हाल ही में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन की एक लाख से अधिक यूनिट्स कंपनी की वेबसाइट, Flipkart और Offline Stores पर बिकी हैं।

x