Ranchi: शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची सिविल कोर्ट के एमपी/एमएलए कोर्ट में हाज़िर हुए। यह मामला ईडी के समन की अनदेखी से जुड़ा हुआ है। वे न्यायिक प्रक्रिया में शामिल हुए और कोर्ट में ज़रूरी दस्तावेज़ पूरे किए। सुनवाई के बाद उन्हें अगली तारीख पर कोर्ट में सामने आकर उपस्थित होने से छूट मिल गई। अब वे आने वाली सुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हो सकते हैं।
हाईकोर्ट के आदेश पर कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री
सुनवाई के समय महाधिवक्ता राजीव रंजन और अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा भी मौजूद थे। कुछ दिन पहले हाईकोर्ट ने उनकी ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई की थी। इस याचिका में व्यक्तिगत रूप से कोर्ट आने से छूट की मांग की गई थी। हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था कि मुख्यमंत्री एमपी/एमएलए कोर्ट में बेल बांड जमा करें। इसी आदेश के बाद हेमंत सोरेन शनिवार को कोर्ट पहुंचे।
यह पूरा मामला ईडी के नोटिस को लेकर चल रहा है। अब अगली सुनवाई में मुख्यमंत्री को कोर्ट में शारीरिक रूप से आने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की अनुमति मिलने से उन्हें राहत मिली है।




