Ansh-Anshika Recovered Safely from Chitrapur Hill: राजधानी Ranchi के धुर्वा थाना क्षेत्र के मल्लार टोली मौसीबाड़ी (Mallar Toli Mausibari) से लापता हुए दो मासूम बच्चे अंश कुमार (5 वर्ष) और अंशिका कुमारी (4 वर्ष) को पुलिस ने 13वें दिन सकुशल बरामद कर लिया है।
दोनों बच्चों को Ramgarh जिले के चितरपुर के अहमद नगर स्थित पहाड़ी इलाके से सुरक्षित निकाला गया। इस मामले में बच्चों के साथ रह रहे एक महिला और एक पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

13 दिन बाद खत्म हुआ इंतजार, सुरक्षित लौटे दोनों मासूम
जानकारी के अनुसार, बच्चों का अपहरण धुर्वा के मौसीबाड़ी से किया गया था। आरोपी महिला और पुरुष बच्चों को लेकर अहमद नगर के पहाड़ी क्षेत्र में एक किराए के मकान में रह रहे थे। पुलिस लगातार बच्चों की तलाश में जुटी हुई थी।
रातभर तलाश में जुटे रहे स्थानीय युवा
मंगलवार की रात चितरपुर इलाके में बच्चों के देखे जाने की सूचना मिली। इसके बाद क्षेत्र के युवा डब्लू साहू, सचिन कुमार, सुनील कुमार, सन्नी नायक और अंशु कुमार ने अपने स्तर से बच्चों की खोजबीन शुरू की और रातभर इलाके में घूमते रहे।
सुबह पहाड़ी इलाके में घर के बाहर दिखे बच्चे
बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे Chitrapur Line पार पहाड़ी क्षेत्र में एक घर के बाहर दोनों मासूम बच्चे बैठे हुए नजर आए। युवाओं ने बिना देर किए इसकी सूचना रजरप्पा पुलिस को दी।
रजरप्पा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चों को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया। बच्चों के साथ मौजूद महिला और पुरुष को भी वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया।
महिला-पुरुष आरोपी हिरासत में, पूछताछ जारी
बच्चों और गिरफ्तार आरोपियों को रामगढ़ एसपी कार्यालय लाया गया, जहां पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू की गई। बच्चों के सुरक्षित मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली।
SP समेत कई थाना प्रभारी पहुंचे जांच के लिए
गिरफ्तार आरोपियों को लेकर रामगढ़ एसपी डॉ. अजय कुमार, रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार और गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार अहमद नगर पहाड़ी स्थित उस मकान पर पहुंचे, जहां आरोपी रह रहे थे।
मकान मालकिन से भी हुई पूछताछ
पुलिस ने मकान मालकिन रोशन आरा और उसकी नतिनी से भी पूछताछ की। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को दोबारा रामगढ़ एसपी कार्यालय लाया गया।
खुद को पति-पत्नी बताकर रह रहे थे आरोपी
मकान मालकिन रोशन आरा ने बताया कि उसने दोनों आरोपियों को गरीब समझकर एक हजार रुपये महीने के किराए पर मकान दिया था।
आरोपी खुद को पति-पत्नी बताते थे और अपना नाम सूरज और सोनम बताते थे। उनका कहना था कि वे पटना में फेरी का काम करते थे और मकान टूट जाने के कारण यहां रहने आए थे।
अहमद नगर पहाड़ी क्षेत्र पहले भी रहा है विवादों में
बताया जाता है कि Chitarpur का अहमद नगर पहाड़ी क्षेत्र पहले भी विवादों में रहा है। फर्जी पासपोर्ट के एक मामले में इस इलाके का नाम सामने आ चुका है।
कुछ लोगों का कहना है कि यह जमीन वन विभाग की है और यहां अवैध रूप से बाहरी लोग बस गए हैं। Police अब हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।




