लाइफस्टाइल

सफेद कपड़ों के पीलेपन को इस घरेलू नुस्खे से कीजिए दूर, वापस आएगी कपड़ों की खोई हुई चमक

सफेद रंग (White Colour) के कपड़े हर किसी को पसंद होते हैं। Party Function से लेकर फॉर्मल (Formal) जगहों पर भी आप सफेद रंग के कपड़ों को पहनकर जा सकते हैं।

White Clothes Washing Tips: सफेद रंग (White Colour) के कपड़े हर किसी को पसंद होते हैं। Party Function से लेकर फॉर्मल (Formal) जगहों पर भी आप सफेद रंग के कपड़ों को पहनकर जा सकते हैं।

लेकिन कई बार सही रख-रखाव के अभाव में यही सफेद कपड़े (White Clothes) कुछ समय बाद अपनी चमक (Shining) खोकर पीले पड़ने लगते हैं।

सफेद कपड़ों के पीलेपन को इस घरेलू नुस्खे से कीजिए दूर, वापस आएगी कपड़ों की खोई हुई चमक Remove yellowing of white clothes with this home remedy, the lost shine of clothes will come back.

जिसके बाद लोग इन सफेद कपड़ों से पीलापन (Yellowness) हटाने के लिए कई तरह की महंगी चीजों का इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन आज हम आपको सफेद कपड़ो से पीलापन हटाने के कुछ ऐसे घरेलू उपाय (Home Remedies) बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपका सफेद कपड़े एकदम नए कपड़े के जैसे चमक उठेंगा।

सफेद सिरका (White Vinegar)

सफेद कपड़ों के पीलेपन को इस घरेलू नुस्खे से कीजिए दूर, वापस आएगी कपड़ों की खोई हुई चमक Remove yellowing of white clothes with this home remedy, the lost shine of clothes will come back.

कपड़ों को धोने के बाद बाल्टी में पानी भर लें। अब इस पानी में एक कप सिरका डालकर उसमें धुले हुए सफेद कपड़े कुछ देर भिगोकर छोड़ दें। थोड़ी देर बाद कपड़ों को पानी से निकालकर निचोड़ लें।

अब इन कपड़ों को बाहर सूखने के लिए डाल दें। आप देखेंगे कि कपड़ों से पीलापन काफी हद तक साफ हो जाएगा। ध्यान रखें कि आपको यह सिरके का प्रयोग सिल्क या रेयॉन के कपड़ों पर नहीं करना है।

नींबू का रस (Lemon Juice)

सफेद कपड़ों के पीलेपन को इस घरेलू नुस्खे से कीजिए दूर, वापस आएगी कपड़ों की खोई हुई चमक Remove yellowing of white clothes with this home remedy, the lost shine of clothes will come back.

सफेद कपड़ों पर लगे पसीने के दाग कपड़े का रंग पीला बना देते हैं। पसीने के इन दाग को साफ करने के लिए दाग पर नींबू का रस निचोड़कर कुछ देर टूथ ब्रश की मदद से रगड़ें। लगभग 1 घंटे बाद कपड़ा धो लें।

ब्लीच (Bleach)

सफेद कपड़ों के पीलेपन को इस घरेलू नुस्खे से कीजिए दूर, वापस आएगी कपड़ों की खोई हुई चमक Remove yellowing of white clothes with this home remedy, the lost shine of clothes will come back.

आधी बाल्टी गर्म पानी में आधा कप ब्लीच मिलाकर उसमें सफेद कपड़ों को 10 मिनट के लिए भिगोने के लिए छोड़ दें। इसके बाद कपड़ों को नार्मल तरीके से धो लें। ध्यान रखें कि ब्लीच का ये प्रयोग सिर्फ कॉटन कपड़ों पर ही किया जाना चाहिए।

कास्टिक सोडा (Caustic Soda)

सफेद कपड़ों के पीलेपन को इस घरेलू नुस्खे से कीजिए दूर, वापस आएगी कपड़ों की खोई हुई चमक Remove yellowing of white clothes with this home remedy, the lost shine of clothes will come back.

एक बाल्टी में पानी भरकर जरूरत अनुसार वॉशिंग पाउडर, दो-तीन चम्मच कास्टिक सोडा (Caustic Soda) डालकर किसी लकड़ी की मदद से मिला लें।

इसके बाद कपड़ों को इस घोल में डुबोकर दो-तीन घंटों के लिए छोड़ दें। तय समय बाद कपड़ों को नार्मल तरीके से धो लें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker