बिजनेस

ZOMATO ने बढ़ाई प्लैटफॉर्म फीस, अब खाना मंगाना हुआ महंगा

अगर आप भी अक्सर ZOMATO से खाना मांगते हैं तो आपको एक झटका लगने वाला है। दरअसल Zomato ने अपना प्लैटफॉर्म फीस (Platform Fees) 25 फीसद बढ़ाकर 5 रुपये प्रति ऑर्डर (Per Order) कर दिया है।

ZOMATO Platform Fee : अगर आप भी अक्सर ZOMATO से खाना मांगते हैं तो आपको एक झटका लगने वाला है। दरअसल Zomato ने अपना प्लैटफॉर्म फीस (Platform Fees) 25 फीसद बढ़ाकर 5 रुपये प्रति ऑर्डर (Per Order) कर दिया है।

कंपनी ने अपने मार्च तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा करने की उम्मीद से कुछ हफ्ते पहले ही इसका ऐलान किया है।

इसके साथ ही Zomato ने अपनी इंटरसिटी लीजेंड्स फूड डिलीवरी सर्विस (Intercity Legends Food Delivery Service) को सस्पेंड कर दिया है।

लगातार बढ़ रही है प्लेटफार्म फीस

ZOMATO ने बढ़ाई प्लैटफॉर्म फीस, अब खाना मंगाना हुआ महंगा ZOMATO increased platform fees, now ordering food becomes expensive Online Food Delivery

बताते चलें अगस्त 2023 में Zomato ने अपने मार्जिन को बढ़ाने और कंपनी को प्रॉफिटेबल बनने के लिए 2 रुपये Platform Charge करती थी।

बाद में इसे बढ़ाकर 3 रुपये कर दिया और फिर 1 जनवरी को इसे बढ़ाकर 4 रुपये कर दिया। इससे पहले कंपनी ने 31 दिसंबर को प्लैटफॉर्म शुल्क को अस्थायी रूप से बढ़ाकर 9 रुपये कर दिया था।

एक साल में 85-90 करोड़ ऑर्डर

ZOMATO ने बढ़ाई प्लैटफॉर्म फीस, अब खाना मंगाना हुआ महंगा ZOMATO increased platform fees, now ordering food becomes expensive Online Food Delivery

विश्लेषकों ने कहा कि प्लैटफॉर्म शुल्क (Platform Fees) वृद्धि आंशिक रूप से डिलीवरी शुल्क पर GST के प्रभाव को कम कर देगी। Zomato सालाना करीब 85-90 करोड़ ऑर्डर पूरा करता है।

प्रत्येक 1 रुपये सुविधा शुल्क में वृद्धि से EBITDA पर 85-90 करोड़ रुपये का पॉजीटिव इफेक्ट पड़ सकता है, जो लगभग 5 प्रतिशत है। हालांकि, यह बढ़ोतरी अभी केवल कुछ शहरों में ही प्रभावी है।

Zomato ने अपनी इंटरसिटी लीजेंड्स सर्विस (Intercity Legends Service) को रोक दिया है, जो प्रमुख शहरों के टॉप रेस्टोरेंट से दूसरे शहरों के ग्राहकों तक ऑर्डर पहुंचाती थी।

Zomato App पर ‘Legends’ टैब पर क्लिक करने पर अब यह कहता है, “Enhancement चल रहे हैं। कृपया बने रहें, क्योंकि हम जल्द ही आपकी सेवा में वापस आएंगे।”

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker