Renault Car Discount: कार प्रेमियों के लिए बड़ा ऑफर। यह कार खरीदने पर खासकर इसी माह, इतना बड़ा Discount शायद ही कोई कंपनी दे सकती है। फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता रेनो की ओर से भारतीय बाजार (Indian Market) में कारें और SUV ऑफर की जाती हैं।
कंपनी की ओर से मार्च महीने में किस गाड़ी पर कितना Discount Offer किया जा रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं। रेनो इंडिया की ओर से भारतीय बाजार में मार्च महीने में आकर्षक Discount Offer किए जा रहे हैं।
कंपनी मार्च महीने में अधिकतम 70 हजार रुपये के ऑफर और Discount ग्राहकों को ऑफर कर रही है। जिसमें कैश Discount , एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफिट्स शामिल हैं। कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में तीन गाड़ी ऑफर की जाती हैं।
इनमें Kwid, Triber और Kiger शामिल हैं। मार्च 2024 के दौरान कंपनी की ओर से तीनों पर ही Discount और ऑफर दिए जा रहे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा Discount क्विड पर मिल रहे हैं।
10 हजार रुपये का Loyal Customer Benefit दिया जा रहा
Renault की ओर से क्विड पर अधिकतम 70 हजार रुपये के Discount और ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से 2023 में बनी क्विड पर यह ऑफर दिया जा रहा है। जबकि साल 2024 के दौरान बनी कार पर अधिकतम 35 हजार रुपये के ऑफर मिल रहे हैं।
2023 में बने कुछ वेरिएंट्स पर कंपनी 40 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का Exchange Benefits, 10 हजार रुपये का Loyal Customer Benefit दिया जा रहा है। वहीं 2024 के कुछ वेरिएंट्स पर कंपनी 35 हजार रुपये के ऑफर दे रही है।
जिसमें 10 हजार रुपये का कैश बेनिफिट, 15 हजार रुपये का Exchange Benefit और मौजूदा ग्राहकों को नई रेनो कार खरीदने पर अतिरिक्त 10 हजार रुपये का फायदा मिलेगा।
15 हजार रुपये का कैश बेनिफिट
Reno की ओर से SUV के तौर पर काइगर को ऑफर किया जाता है। इस छोटी SUV पर भी मार्च 2024 के दौरान अधिकतम 65 हजार रुपये के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से 2023 में बनी काइगर पर यह ऑफर दिया जा रहा है। जबकि साल 2024 के दौरान बनी एसयूवी पर अधिकतम 40 हजार रुपये के ऑफर मिल रहे हैं।
2023 में बने कुछ वेरिएंट्स पर 20 हजार रुपये का Exchange बोनस, 35 हजार रुपये का कैश बेनिफिट और मौजूदा ग्राहकों के लिए नई रेनो काइगर खरीदने पर अधिकतम 10 हजार रुपये का फायदा मिल रहा है।
जबकि 2024 के कुछ वेरिएंट्स पर अधिकतम 40 हजार रुपये का फायदा दिया जा रहा है। जिसमें 15 हजार रुपये का कैश बेनिफिट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज और 10 हजार रुपये का फायदा Loyal Customers को दिया जा रहा है।
MPV के तौर पर Triber को ऑफर किया जाता है
कंपनी की ओर से MPV के तौर पर Triber को ऑफर किया जाता है। इस MPV पर भी मार्च 2024 के दौरान अधिकतम 55 हजार रुपये के ऑफर दिया जा रहा है।
जिसमें 2023 के विन नंबर वाले मॉडल्स पर 25 हजार रुपये का Cash Benefits, 20 हजार रुपये का Exchange Benefits और 10 हजार रुपये का मौजूदा ग्राहकों को बेनिफिट्स मिल रहा है।
वहीं 2024 के दौरान बनी यूनिट्स पर कंपनी अधिकतम 35 हजार रुपये का Discount ऑफर कर रही है। जिसमें कुछ वेरिएंट्स पर 10 हजार रुपये का कैश बेनिफिट, 15 हजार रुपये का Exchange Benefit और मौजूदा ग्राहकों कोअधिकतम 10 हजार रुपये का फायदा मिल रहा है। संयोग से यह मौका मिल रहा है। ग्राहक चाहे तो इसका फायदा उठा सकते हैं।