खेल

दिल्ली-गुजरात मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम आएंगे ऋषभ पंत

नई दिल्ली: India के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहला घरेलू IPL मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) आएंगे।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के निदेशक श्याम शर्मा ने यह पुष्टि की है।

शर्मा ने मंगलवार को IANS से कहा, हां ऋषभ स्टेडियम आएंगे। वह आज स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि DDCA ने विशेष प्रबंध किये हैं ताकि पंत आराम से स्टेडियम में मैच देख सकें।

DDCA निदेशक ने कहा, यदि गोल्फ कार्ट की जरूरत होगी तो हमारे पास वह है।

हम उनके लिए रास्ता सहज बनाएंगे ताकि वह बिना किसी परेशानी के Stadium पहुंच सकें क्योंकि DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली खुद चीजों की निगरानी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा है , मैं उनके लिए सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं चाहता हूं लोग उन्हें परेशान नहीं करें।

दिल्ली-गुजरात मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम आएंगे ऋषभ पंत Rishabh Pant will come to Arun Jaitley Stadium to watch Delhi-Gujarat match

 

सहजता के साथ Stadium पहुंचे

उन्होंने कहा, सुरक्षा दोगुनी कर दी जायेगी ताकि कोई उन्हें अनावश्यक (Unnecessary) रूप से परेशान नहीं करे।

हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह सहजता के साथ Stadium पहुंचे और जहां से भी मैच देखना चाहें, चाहे वह डग आउट हो अन्य कोई क्षेत्र, उसे सुगम बनाएं।

पंत की पिछले वर्ष 30 दिसंबर को भयानक कार दुर्घटना के बाद क्रिकेट Stadium में यह पहली उपस्थिति होगी।

दिल्ली-गुजरात मैच देखने अरुण जेटली स्टेडियम आएंगे ऋषभ पंत Rishabh Pant will come to Arun Jaitley Stadium to watch Delhi-Gujarat match

डेविड वार्नर दिल्ली टीम की कप्तानी संभाल रहे

फिलहाल पंत अपनी चोटों से उबर रहे हैं। शर्मा ने बताया कि दिल्ली का मैच देखने के लिए Stadium आने से पंत को अपनी चोटों से उबरने, खास तौर पर मानसिक पहलू, में मदद मिलेगी।

शर्मा ने कहा, मैंने उनसे बात की है और उन्होंने आने के लिए अपनी सहमति जताई है।

पंत की अनुपस्थिति में डेविड वार्नर दिल्ली टीम (Delhi Team) की कप्तानी संभाल रहे हैं।

फ्रेंचाइजी (Franchisee) ने बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को पंत की जगह शामिल किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker