रांची में 4 घंटे की मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुई सड़कें

0
42
Jharkhand Weather
Advertisement

Jharkhand Weather Alert!: सोमवार को राजधानी रांची में चार घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए, और सड़कों पर जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

अपर बाजार, सेवा सदन अस्पताल, पंडरा, पंचशील नगर, और कोकर के कई मोहल्ले पानी में डूब गए। रांची रेलवे स्टेशन के बाहर जलभराव से यात्रियों को आवागमन में दिक्कत हुई, जबकि स्कूली बच्चे और नौकरीपेशा लोग बारिश में फंस गए।

तापमान में गिरावट

लगातार बारिश के कारण रांची का तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे मौसम सुहाना हो गया, लेकिन जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र, रांची ने मंगलवार को भी राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रांची, गुमला, खूंटी, रामगढ़, और पूर्वी सिंहभूम में मध्यम से भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों से नदी-नालों के पास न जाने और सावधानी बरतने की अपील की है।