ऑटो

Royal Enfield ने इस बाइक की कीमत में की बढ़ोतरी, 6 हजार रुपए हुई महंगी

Royal Enfield Super Meteor-650 : Royal Enfield ने इंडियन मार्केट (Indian Market) में Flagship Cruiser Super Meteor-650 बाइक की कीमत बढ़ा दी है।

बताते चलें कंपनी ने इस बाइक को इसी साल जनवरी के महीने में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसके तीनों Variant की कीमत में लगभग 6000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। Royal Enfield ने केवल कीमत में बढ़ोतरी की है, लेकिन बाइक में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है।

Royal Enfield ने Royal Enfield Super Meteor-650 बाइक की कीमत में की बढ़ोतरी, 6 हजार रुपए हुई महंगी-Royal Enfield hiked the price of Royal Enfield Super Meteor-650 bike, costlier by Rs 6,000

जानिए कीमत

अब Royal Enfield Super Meteor-650 के एस्ट्रल वैरिएंट (Astral Variant) की कीमत 3,54,398 रुपए हो गई है, जो 3,48,900 रुपए में लॉन्च हुआ थी।

जबकि, Interstellar Variant 3,63,900 रुपए में पेश किया गया था, जो अब 3,69,622 रुपए में अवेलेबल है। वहीं, High-End Celestial Variant अब 3,84,845 रुपए में उपलब्ध है, जो 3,78,900 रुपए में लॉन्च हुआ था। सभी कीमतें Chennai Ex-showroom की हैं।

Royal Enfield ने Royal Enfield Super Meteor-650 बाइक की कीमत में की बढ़ोतरी, 6 हजार रुपए हुई महंगी-Royal Enfield hiked the price of Royal Enfield Super Meteor-650 bike, costlier by Rs 6,000

Super Meteor-650 का डिजाइन है शानदार

Super Meteor-650 को Meteor-350 की तरह ही क्रूजर डिजाइन (Cruiser Design) दिया गया है। हालांकि, इसके हेड और साइड पैनल (Head and Side Panels) का डिजाइन थोड़ा बदलाव है और मैट ब्लैक कलर का है।

बाइक पूरी तरह से Foot-Forward Foot Control, Low Scalloped Seat और Wide Pull-Back Handlebars के साथ आती है।

Royal Enfield ने Royal Enfield Super Meteor-650 बाइक की कीमत में की बढ़ोतरी, 6 हजार रुपए हुई महंगी-Royal Enfield hiked the price of Royal Enfield Super Meteor-650 bike, costlier by Rs 6,000

ब्रेकिंग और सस्पेंशन

Super Meteor-650 में एक स्टील ट्यूबलर स्पाइन फ्रेम चेसिस दी गई है। बाइक के फ्रंट में 43mm अप-साइड डाउन फोर्क्स और रियर में ट्विन Gas-charged Shock Absorber Suspension System दिया गया है।

ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील में 320mm डिस्क और पीछे की ओर 300mm डिस्क कंट्रोल दिया गया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम (Braking System) के साथ डुअल चैनल ABS सिस्टम भी लगाया गया है।

Royal Enfield ने Royal Enfield Super Meteor-650 बाइक की कीमत में की बढ़ोतरी, 6 हजार रुपए हुई महंगी-Royal Enfield hiked the price of Royal Enfield Super Meteor-650 bike, costlier by Rs 6,000

इंजन और पॉवर

Royal Enfield Super Meteor-650 में Interceptor 650 and Continental GT 650 वाला ही 648cc Parallel-Twin 4-Stroke Engine दिया गया है।

यह इंजन 7,250 rpm पर अधिकतम 47 ps की पावर और 5,650 rpm पर 52 nm का Peak Torque जनरेट करता है। वहीं इसके Fuel Tank की कैपेसिटी 15.7 लीटर है।

Royal Enfield ने Royal Enfield Super Meteor-650 बाइक की कीमत में की बढ़ोतरी, 6 हजार रुपए हुई महंगी-Royal Enfield hiked the price of Royal Enfield Super Meteor-650 bike, costlier by Rs 6,000

अन्य एक्सेसरीज

बाइक में बार एंड मिरर, डीलक्स फुटपेग, सोलो फिनिशर, LED इंडिकेटर्स, मशीनी व्हील्स, Deluxe Touring Dual-Seat, टूरिंग विंडस्क्रीन, पैसेंजर बैकरेस्ट, डीलक्स फुटपेग्स, Longhaul Panniers और टूरिंग हैंडलबार समेत कई Accessories मिलती हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker