Ruckus in Imran Khan’s party regarding Bushra Bibi: इस्लामाबाद में तीन दिन तक चले प्रदर्शन के बाद इमरान खान की पार्टी (Imran Khan’s Party) PTI ने आंदोलन खत्म कर दिया है।
इस उग्र प्रदर्शन में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कई कार्यकर्ता मारे गए हैं, जबकि छह सुरक्षाकर्मी भी मारे गए। इस बीच PTI में पार्टी के मुखिया इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी (Bushra Bibi) की भूमिका को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
कई नेताओं ने यह सवाल उठाया है कि आखिर कैसे बुशरा बीबी ने आंदोलन को लेकर फैसला लिया और इस्लामाबाद के डी-चौक का घेराव करने की बात तय हुई।
बुशरा बीबी के रोल पर चर्चा की
सवाल उठाए जा रहे हैं कि बुशरा बीबी किस अधिकार से यह फैसले ले रही हैं। खासतौर पर सुरक्षा बलों की फायरिंग में पार्टी कार्यकर्ताओं के मारे जाने से गुस्सा भड़क गया है।
बुधवार को PTI की आंतरिक कमेटी की मीटिंग (Internal Committee Meeting) हुई, जिसमें नेताओं ने बुशरा बीबी के रोल पर चर्चा की। कमेटी की मीटिंग में PTI कार्यकर्ताओं के मारे जाने की निंदा की गई। इसके अलावा न्यायिक जांच कराने की मांग भी की गई।
यही नहीं इस बात पर भी चर्चा हुई कि आखिल किसके आदेश पर इस्लामाबाद के डी-चौक का घेराव करने का फैसला हुआ था। बुशरा बीबी पर आरोप लग रहे हैं कि वह बिना किसी अधिकार के ही पार्टी को लेकर जरूरी फैसले ले रहे हैं। PTI की पॉलिटिकल कमेटी की बैठक में बुशरा बीबी पर खूब सवाल उठे, लेकिन किसी ने भी उनका बचाव नहीं किया।