विदेश

रूस ने यूक्रेन के प्रमुख शहर के एक हिस्से पर किया कब्जा

80 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा कर लिया है

कीव: रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन के प्रमुख शहर सेवेरोदोनेत्स्क के ज्यादातर हिस्से पर कब्जा कर लिया है। इसकी जानकारी देश के सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ (General staff) ने दी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ (News Agency Xinhua) की रिपोर्ट के अनुसार, लुहान्स्क क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख सर्गेई गदाई ने फेसबुक पर कहा कि रूस ने सेवेरोदोनेत्स्क के लगभग 80 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा कर लिया है।

मॉप-अप ऑपरेशन की तैयारी कर रहे हैं

गदाई ने कहा कि शहर की सड़कों पर लड़ाई जारी है और यूक्रे न की सेना ने सेवेरोदोनेत्स्क के कुछ हिस्सों में जवाबी हमले किए है। यूक्रेनी सैनिकों (Ukrainian soldiers) ने छह रूसी सैनिकों को पकड़ा है।

यूक्रेन के अधिकारियों के अनुसार, रूसी सेवेरोदोनेत्स्क के आसपास मॉप-अप ऑपरेशन की तैयारी कर रहे हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker