राजमहल में एक बार फिर डायरिया का प्रकोप, अस्पताल में मरीजों की लगी लाइन

News Aroma Desk

Sahibganj Diarrhea Outbreak Once Again : एक ओर जहां मौसम परिवर्तन के कारण गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर साहिबगंज (Sahibganj ) जिले के राजमहल में एक बार फिर डायरिया (Diarrhea ) का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है।

सोमवार को अनुमंडल अस्पताल में Diarrhea से गंभीर रूप से पीड़ित 5 मरीजों को भर्ती किया गया।

रोजाना पहुंच रहे 180 से 200 सर्दी-बुखार के मरीज

इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक उदय टुडू ने बताया कि एक बार फिर से बदलते मौसम के मिजाज, और संभवत लू के कारण डायरिया, लूज मोशन क्षेत्र में फैल रहा है। लगातार डायरिया के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं।

हालांकि सभी का बेहतर इलाज किया जा रहा है। पर्याप्त रूप से डायरिया से संबंधित दवा, ORS एवं सलाइन इत्यादि उपलब्ध है। और मरीजों को सारी व्यवस्था दी जा रही है।

साथ ही Hospital में बदलते मौसम के कारण सर्दी, खांसी, बुखार आदि के भी मरीज रोजाना पहुंच रहे हैं रोजाना OPD में 180 से 200 मरीज का इलाज किया जा रहा है।

x