Uncategorized

क्वॉड रियर कैमरों के साथ Samsung Galaxy M12 भारत में लॉन्च

नई दिल्ली: सैमसंग ने गुरुवार को एक नए स्मार्टफोन एमसीरीज गैलेक्सी एम12 को लॉन्च कर दिया है। यह 48एमपी के क्वॉड कैमरा सेटअप और 90 हर्टज रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लैस है।

सैमसंग गैलेक्सी एम12 को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है। एक है 4जीबी रैम प्लस 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट, जिसकी कीमत 10,999 है और दूसरी है 6जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज मॉडल, जिसकी कीमत 13,499 है।

सैमसंग इंडिया में वरिष्ठ निदेशक और मोबाइल मार्केटिंग के प्रमुख आदित्य बब्बर, साल 2019 में लॉन्च होने के बाद से गैलेक्सी एम सीरीज ने दो साल पूरे कर लिए हैं और ग्राहकों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किफायती दर में इसे खास तरीके से डिजाइन किया गया है।

Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन आज भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और इसके फीचर्स | Samsung Galaxy M12 launched today in India know specifications and price MJA

इस सीरीज में अब गैलेक्सी एम12 को शामिल कर लिया गया है, जिसका मकसद युवाओं की जिंदगी को अधिक बेहतर बनाना है।

इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस (720 गुना 1,600 गुना पिक्सल) टीएफटी इंफीनिटी-वी डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20 : 9 है।

यह स्मार्टफोन एक्सिनॉस 850 एसओसी द्वारा संचालित है, जिसमें 6जीबी रैम तक की सुविधा दी गई है और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है।

Samsung Galaxy M12 with 6,000mAh battery launched in India at Rs 10,999 on Amazon.in

यह डिवाइस एंड्रॉयड बेस्ड वन यूआई कोर ओएस पर रन करता है और डुअल-सिम (नैनो) स्लॉट को सपोर्ट करता है।

इसमें पीछे की ओर क्वॉड कैमरा सेटअप है, जिसमें 48एमपी का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है।

Samsung Galaxy M12 launched in India with 90Hz display, Exynos 850 SoC, and 6,000mAh battery - Gizmochina

इसके अलावा, यह एक 5एमपी के सेंकेडरी अल्टा-वाइड सेंसर, एक 2एमपी के मैक्रो सेंसर और एक 2एमपी के डेप्थ सेंसर से लैस है। सेल्फी लेने के लिए इसमें सामने की ओर एक 8एमपी का सेल्फी कैमरा भी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker