झारखंड

बैंक लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अब आगे…

SBI बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से दस्तावेज लेकर और लोन पास कराकर अपने Bank Account में पैसा जमा कर पैसे की ठगी मामले में CID की टीम ने सोमवार को पांच आरोपितों के खिलाफ CID कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है।

SBI Bank Loan Fraud: SBI बैंक से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से दस्तावेज लेकर और लोन पास कराकर अपने Bank Account में पैसा जमा कर पैसे की ठगी मामले में CID की टीम ने सोमवार को पांच आरोपितों के खिलाफ CID कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है।

यह आरोप पत्र कमल कुमार सिंह, मोहम्मद जमीर मियां, बिट्टू कुमार रजक, मेहुल कुमार और राहुल कुमार के खिलाफ दायर किया गया।

रामगढ़ और पतरातू इलाके में रहने वाले ये आरोपित बैंक अधिकारियों को पांडेय गिरोह के नाम से डरा-धमका कर उनसे लोन पास करवाते थे।

CID ने इन्हें 16 दिसंबर, 2023 को गिरफ्तार किया था। सीआईडी थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर CID ने 09 नवंबर, 2023 को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।

रामगढ़ और पतरातू (Patratu) इलाके में रहने वाले अधिकतर CCL कर्मी आरोपितों के टारगेट में रहते थे।

ये आरोपित लोन दिलाने के नाम पर लोगों से दस्तावेज लेकर SBI से उनके नाम पर लोन लेते थे और बिना उनकी जानकारी के लोन पास कराकर उनके पैसे को अपने बैंक खाते में Transfer कर लेते थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker