SBI Debit and Credit Card Holders : अगर आप भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (Government Bank SBI) के ग्राहक है तो आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है।
दरअसल सरकारी बैंक ने अपने विभिन्न डेबिट कार्ड के लिए सालाना Maintenance Charge को बढ़ाने का ऐलान किया है, जो अगले सप्ताह से प्रभावी होने वाला है।
₹75 तक हो सकती है बढ़ोतरी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, विभिन्न Debit Card के मामले में एनुअल मेंटनेंस चार्ज में 75 रुपये तक की बढ़ोतरी की जा रही है। डेबिट कार्ड के नए एनुअल मेंटनेंस चार्ज (Annual Maintenance Charge) 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी होंगे।
देश में करोड़ों लोग SBI के Debit Card का इस्तेमाल करते हैं। SBI ग्राहकों की संख्या के हिसाब से देश का सबसे बड़ा बैंक भी है।
करना होगा ग्राहकों को GST का भुगतान
SBI के क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड के मामले में अब ग्राहकों को मेंटनेंस चार्ज के रूप में 200 रुपये प्लस GST का भुगतान करना होगा। अभी यह चार्ज 125 रुपये प्लस GST है। इसी तरह युवा, गोल्ड, कॉम्बो Debit Card, माय कार्ड (Image Card) के मामले में 175 रुपये के बजाय 250 रुपये का चार्ज लगेगा।
SBI प्लैटिनम Debit Card पर अब 250 रुपये की जगह 325 रुपये का चार्ज लगेगा। प्राइड और प्रीमियम बिजनेस Debit Card के लिए सालाना मेंटनेंस चार्ज अब 350 रुपये से बढ़कर 425 रुपये हो जाएगा। सभी चार्ज पर अलग से GST लागू है।
इन्हें अब नहीं मिलेगा रिवार्ड
SBI क्रेडिट कार्ड के मामले में भी कुछ बदलाव हो रहे हैं। SBI कार्ड्स ने इसके बारे में बताया है कि उसके कुछ क्रेडिट कार्ड के मामले में रिवार्ड पॉइंट से जुड़े बदलाव 1 अप्रैल से लागू होने जा रहे हैं।
इस बदलाव के तहत कुछ विशेष Credit Card धारकों को Credit Card से रेट पेमेंट करने पर अब रिवार्ड पॉइंट का फायदा नहीं मिलेगा।
पहले से जमा रिवार्ड पॉइंट पर असर
वहीं SBI कार्ड के उन Credit Card धारकों को भी नुकसान होने वाला है, जिन्हें अब तक Credit Card से रेट पेमेंट करने पर रिवार्ड पॉइंट का लाभ मिल चुका है।
SBI कार्ड्स के अनुसार, प्रभावित होने वाले कार्ड पर रेंट पेमेंट से जमा हुए रिवार्ड पॉइंट 15 अप्रैल 2024 के बाद एक्सपायर हो जाएंगे।
मतलब अगर आप भी SBI Credit Card यूज करते हैं और रेंट पेमेंट पर Reward Points मिले हैं तो उसे अभी ही यूज कर लें, वर्ना जल्दी ही वे Reward Points खत्म हो जाएंगे।