झारखंड

झारखंड में 13 मई से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

झारखंड में पिछले दिनों अत्यधिक गर्मी व लू से लोग परेशान थे। चिलचिलाती धूप से लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही थी।  इसे देखते हुए पहले स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया था।

Schools will open in Jharkhand: झारखंड में पिछले दिनों अत्यधिक गर्मी व लू से लोग परेशान थे। चिलचिलाती धूप से लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही थी।  इसे देखते हुए पहले स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया था।

फिर हीट वेव के कारण  KG से 8 की कक्षाएं स्थगित करनी पड़ी और नौवीं से ऊपर की कक्षाएं सुबह सात से 11:30 बजे तक संचालित की गयी थीं।

झारखंड में प्राइवेट समेत सभी तरह के स्कूलों में केजी से ऊपर की कक्षाएं 13 मई से पूर्व निर्धारित समय से चलेंगी।  मौसम में बदलाव के बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने ये आदेश शुक्रवार को जारी किया है।

 

 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker