Uncategorized

Sedan Skoda Slavia हुई लॉन्‍च, EX Showroom कीमत 10.69 लाख

होंडा सिटी और हुंडई वरना को देगी टक्‍कर

नई दिल्‍ली: भारत में स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी मिड साइज सेडान स्कोडा स्लाविया लॉन्‍च कर दी है। यह कार भारत में होंडा सिटी और हुंडई वरना को टक्‍कर देगी। स्कोडा स्लाविया के 1.0एल टीएसआई पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.69 लाख रुपये रखी गई है।

वहीं, स्कोडा स्लाविया 1.5 एल टीएसआई पेट्रोल इंजन वेरिएंट्स को लॉच किया जाएगा।स्कोडा ने स्लाविया को एक्टिव , एम्बिशन और स्‍टाइल ट्रिम लेवल में पेश किया है।

स्‍कोडा स्‍लेविया के 1.0 एल एक्टिव एमटी वेरिएंट की कीमत 10.69 लाख रुपये रखी गई है।वहीं, स्कोडा स्लाविया 1.0 की कीमत 12.39 लाख रुपये और स्कोडा स्लाविया 1.0 एल एम्बीशन एटी की कीमत 13.59 लाख रुपये है।

स्कोडा स्लाविया 1.0 एल स्टाइन एमटी की कीमत 13.59 लाख रुपये और स्कोडा स्लाविया 1.0 एल स्टाइल एमटी की कीमत 13.99 लाख रुपये, जबकि स्कोडा स्लाविया 1.0 एल स्टाइल एटी की कीमत 15.39 लाख रुपये है।स्कोडा स्लाविया में ग्राहकों को कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।

स्‍कोडा स्‍लेविया में ग्राहकों को सिग्‍नेचर बटरफ्लाई ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और क्रोम बॉर्डर मिलेगा।इसके साथ ही इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील्स उपलब्‍ध कराए गए हैं।

वायरलेस एंड्रॉड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट्स, 6 स्पीकर वाला प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया है।

स्कोडा स्लाविया को 1.0 एल टीएसआई और 1.5 एल टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है।
इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, मल्टी कोलाइजन ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, एबीएस, आइसोफिक्स माउंट, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्‍हीकल स्टैबिलिटी माउंटेन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इस कार पर एक स्पेशल ऑफर का खुलासा किया था।स्कोडा ने इसके लिए 4 साल के मेंटेनेंस पैकेज की घोषणा की थी।इस पैकेज में स्कोडा स्लाविया की मैंटेनेंस कॉस्ट सिर्फ 0.46 पैसे प्रति किमी हो जाएगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker