लाइफस्टाइल

नवरात्र का सातवां दिन : मां दुर्गे के कालरात्रि रूप की आज हो रही पूजा, आप भी…

Shardiya Navratri 2023 7th Day Maa Kalratri Puja Vidhi : 21 अक्टूबर यानी शनिवार को शारदीय नवरात्र का सातवां दिन है यानी महासप्तमी। आज मां दुर्गे के कालरात्रि (Kalratri) रूप की पूजा और आराधना होती है।

हिंदू धर्मशास्त्र के अनुसार, मां कालरात्रि दुष्टों का विनाश करने के लिए जानी जाती हैं, इसलिए इनका नाम कालरात्रि है। साथ ही ये देवी अपने भक्तों को सदैव शुभ फल प्रदान करती हैं।

इस कारण इन्हें शुभंकरी भी कहा जाता है। नवरात्र में सप्तमी की रात्रि सिद्धियों की रात कही जाती है। इस दिन देवी की पूजा से रोग का नाश होता है और शत्रुओं पर विजय मिलती है। ऐसे में ग्रह बाधा और भय दूर करने वाली माता की पूजा नवरात्रि के सातवें दिन जरूर करनी चाहिए।

नवरात्र का सातवां दिन : मां दुर्गे के कालरात्रि रूप की आज हो रही पूजा, आप भी…-Seventh day of Navratri: Kalratri form of Maa Durga is being worshiped today, you too…

तीन नेत्रों वाली मां कालरात्रि

मां दुर्गा का सातवां स्वरूप माता कालरात्रि तीन नेत्रों वाली देवी हैं। मां कालरात्रि की पूजा-आराधना से भय और रोग का नाश होता है। साथ ही भूत प्रेत, अकाल मृत्यु, रोग, शोक आदि सभी प्रकार की परेशानियां भी समाप्त हो जाती हैं।

देवी कालरात्रि का शरीर अंधकार की तरह काला है। इनके श्वास से आग निकलती है। गले में विद्युत की चमक वाली माला है। मां के केश बड़े और बिखरे हुए हैं।

देवी कालरात्रि के तीन नेत्र ब्रह्माण्ड की तरह विशाल व गोल हैं, जिनमें से बिजली की भांति किरणें निकलती रहती हैं। मां के चार हाथ हैं, जिनमें एक हाथ में खडग अर्थात तलवार, दूसरे में लौह अस्त्र, तीसरे हाथ अभय मुद्रा में है और चौथा वरमुद्रा में है। मां का यह भय उत्पन्न करने वाला स्वरूप केवल पापियों का नाश करने के लिए है।

नवरात्र का सातवां दिन : मां दुर्गे के कालरात्रि रूप की आज हो रही पूजा, आप भी…-Seventh day of Navratri: Kalratri form of Maa Durga is being worshiped today, you too…

इस तरह मां कालरात्रि की करें पूजा

ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः स्नान करें। स्नान के बाद माता के सामने घी का दीपक जलाएं। उन्हें लाल रंग के फूल अर्पित करें। मां कालरात्रि की पूजा में मिष्ठान, पंच मेवा, पांच प्रकार के फल, अक्षत, धूप, गंध, पुष्प और गुड़ नैवेद्य आदि का अर्पण किया जाता है।

इस दिन गुड़ का विशेष महत्व बताया गया है। मां कालरात्रि को गुड़ या उससे बने पकवान (Jaggery or dish) का भोग लगाएं। पूजा समाप्त होने के बाद माता के मंत्रों का जाप कर उनकी आरती करें।

नवरात्र का सातवां दिन : मां दुर्गे के कालरात्रि रूप की आज हो रही पूजा, आप भी…-Seventh day of Navratri: Kalratri form of Maa Durga is being worshiped today, you too…

इस मंत्र का करें उच्चारण

ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै ऊं कालरात्रि दैव्ये नम:, ॐ कालरात्र्यै नम:

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker