Police Station Incharge Changed : रांची में बुधवार को पुलिस प्रशासन ने कई थानों में बदलाव करते हुए नए थाना प्रभारियों की नियुक्ति कर दी।
हिंदपीढ़ी थाना (Hindpiri police station) का जिम्मा अब रंजीत प्रसाद संभालेंगे, जबकि सुनील कुमार कुशवाहा को सुखदेवनगर थाना प्रभारी बनाया गया है। टाटीसिलवे थाना का प्रभार हंसे उरांव को दिया गया है और अनगड़ा अंचल में रविंद्र सिंह को नई जिम्मेदारी मिली है।
बेहतर पुलिसिंग के लिए कदम
पुलिस मुख्यालय Police Headquarters) ने इसे कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया है। माना जा रहा है कि इस फेरबदल का असर जल्द ही जमीनी स्तर पर देखने को मिलेगा।




