रिलेशनशिप

पहली बार कर रही हैं SEX तो इन सात बातों का रखें ध्यान

आपको कई बातों का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए

नई दिल्लीः शारीरिक संबंध (SEX) बनाना केवल दो जिस्मों का मिलन नहीं बल्कि दो दिलों का मिलन होता है। ऐसे में पहली बार SEX से पहले मन में कई तरह के सवाल उठना लाजिमी है।

खासकर महिलाओं के मन में ऐसे सवाल उठते ही हैं, क्योंकि पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए शारीरिक संबंध (Physical relationship) काफी मायने रखता है।

ऐसे में अगर आप भी किसी के साथ पहली बार जिंदगी के अहम और सबसे खास पल बिताने जा रहे हैं तो आपको कई बातों का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।

पार्टनर के साथ बिस्तर में बिताया गया पल आपके जीवन के सबसे सुखद पल होंगे लेकिन उससे पहले यह जान लीजिए कि क्या आपका शरीर और मन दोनों इस बात के लिए पूरी तरह से तैयार है या नहीं।

पहली बार कर रही हैं SEX तो इन सात बातों का रखें ध्यान If you are having sex for the first time then keep these seven things in mind

जब भी आप पार्टनर के साथ हो तो उस समय को जी भर के जिए और एक दूसरे में पूरी तरह से खो जाए।

आइए हम आपको बता है वो खास बातें जिनसे आप अपने हसीन पलों को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं।

अक्सर यह धारणा रहती है कि पहली बार का SEX काफी दर्द भरा होता है। महिलाओं के मन में इस बात को लेकर चिंता बनी रहती है कि आखिर वह इन सब कंडीशन्स को कैसे संभालेंगी।

पहली बार कर रही हैं SEX तो इन सात बातों का रखें ध्यान If you are having sex for the first time then keep these seven things in mind

लेकिन हम आपको बता दें कि कभी भी सेक्स दर्दनाक नहीं होका बस अगर पार्टनर के साथ कुछ बातों का ध्यान रखे।

कभी भी दोनों ही पार्टनर को इसके लिए जल्द बाजी नहीं करना चाहिए।

आप पहले एक दूसरे की फीलिंग्स को जगाएं और जब एक दूसरे के साथ तैयार हो तो इंटीमेट होने से पहले एक दूसरे के प्राइवेट पार्ट में किसी चिकने पदार्थ का प्रयोग करें ताकि आप अपने पार्टनर के साथ आराम से हैप्पी एंड हेल्दी सेक्स का मजा ले सकें।

पहली बार कर रही हैं SEX तो इन सात बातों का रखें ध्यान If you are having sex for the first time then keep these seven things in mind

लगातार Condome के प्रयोग से HIV जैसी गंभीर बीमारी से भी बचा सकता है

सेक्स के दौरान एक सबसे अहम बात यह है कि सुरक्षा। अगर आप फैमली प्लान नहीं कर रहे हैं तो यह जरूरी है कि संभोग के समय आप प्रोटेक्शन के तौर पर कंडोम का प्रयोग कर सकते हैं।

लगातार Condome के प्रयोग से HIV जैसी गंभीर बीमारी से भी बचा सकता है।

पहली बार कर रही हैं SEX तो इन सात बातों का रखें ध्यान If you are having sex for the first time then keep these seven things in mind

अक्सर देखने को मिलता है कि मेल और फीमेल जब संभोग की चरम सीमा पर पहुंचते हैं तो उनके अंदर गर्भावस्था को लेकर चिंता बनी रहती है जिसके कारण आप का आनंद कम हो जाता है और आप अपने पार्टनर को पूरा आनंद नहीं दे पाते।

इसलिए अगर आप कंडोम का प्रयोग करते हैं तो बिना किसी चिंता के सेक्स का पूरा मजा ले सकते हैं।

पहली बार कर रही हैं SEX तो इन सात बातों का रखें ध्यान If you are having sex for the first time then keep these seven things in mind

जरूरी नहीं कि पहली बार खून निकले

कई बार यह देखा गया है कि बहुत से लोग केवल इस बात से परेशान होकर अपनी सेक्स लाइफ खराब कर लेतें हैं कि उनकी पार्टनर की वजाइना से फर्स्ट टाइन ब्लीडिंग नहीं हुई।

हमारे देश में यह धारणा व्याप्त है कि अगर लड़की की वजाइना से ब्लड नहीं निकला तो इसका मतलब यह है कि लड़की ने शादी से पहले सेक्स किया है लेकिन यह पूरी तरह से गलत है। ह

म आपको बता दें कि महिलाओं की योनि के फ्रंट पार्ट में एक हल्की सी परत होती है जिसे हम हाइमेन के नाम से जानते है और यही वह है जब पहली बार सेक्स करते हैं तो हाइमेन फट जाती है और महिला की योनि से ब्लीडिंग होती है।

पहली बार कर रही हैं SEX तो इन सात बातों का रखें ध्यान If you are having sex for the first time then keep these seven things in mind

यह झिल्ली इतनी पतली होती है कि बहुत बार यह दौड़ने, जॉगिंग करने, साइकिल चलाने या फिर योगा करने से भी फट जाती है।

ऐसी स्थिति में पहली बार भी सेक्स करने पर खून नहीं आएगा। इसलिए पुरुषों को यह चाहिए कि वे अपने पार्टनर पर विश्वास दिखाएं और फर्स्ट नाइट सेक्स का भरपूर आनंद लें।

कुवांरी हैं तो जल्दबाजी न करें

यदि आर और आपक का पार्टनर दोनों लोग कुंवारे है तो यह हो सकता है कि आपको पहली बार सेक्स का पूरा आनंद न मिले लेकिन ऐसी स्थिति में आप जल्द बाजी न करें और यदि आप तब भी एक दूसरे के साथ सेक्स का आनंद लेना चाहते हैं तो आराम से करें।

पहली बार कर रही हैं SEX तो इन सात बातों का रखें ध्यान If you are having sex for the first time then keep these seven things in mind

बीच में रेस्ट ले और गहर सांस के साथ पार्टनर के साथ करीब बने रहें। ऐसे में दोनों ही पार्टनर एक दूसरे को शऱीर और शारीरिक इच्छा को अच्छे से समछ सकेंगे।

अगर आपको सेक्स के समय प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है तो संकोच न करें और पार्टनर को रुकने के लिए कहें। सेक्स के समय बेहतर कम्युनिकेश से आप इसका दोगुना मजा ले सकते हैं।

दिखावे वाले हाव-भाव न प्रदर्शित करें

यह सबसे अहम बात है कि कभी सेक्स के समय अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए दिखावा नहीं करना चाहिए। दिखावे से हमारा तात्पर्य है कि अक्सर लोग सेक्स के दौरान बेवजह आवाज निकालते हैं और लंबी लंबी सांसे लेते हैं।

पहली बार कर रही हैं SEX तो इन सात बातों का रखें ध्यान If you are having sex for the first time then keep these seven things in mind

ऐसी महिला पार्टनर यह दिखाने की कोशिश करती हैं कि उन्हें SEX का खूब आनंद आ रहा है।

नकली अनुभूति से आप को भविष्य में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जो भी करें ईमानदारी से करें और प्यार में एक दूसरे के साथ खो कर करें

अपने आप को रोमैंटिक बना कर शुरू करें

जब आप पार्टनर के साथ सेक्स करने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि सीधे सेक्स पर न आएं बल्कि इससे पहले अपने आस पास के माहौल को बदले मतलब अपने आप को थोड़ा रोमैंटिक मूड में लाए।

इसके लिए आप रूम की लाइम डिम कर सकते हैं और इसके साथ ही आप कोई म्यूजिक भी प्ले सकते हैं। कभी भी दूसरों के अनुभव के आधार पर कुछ भी करने की कोशिश न करें बल्कि अपनी फीलिंग को जगने दें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker