रिलेशनशिप

कपल सावधान हो जाएं, Kiss करते समय इन बीमारियों के होने का होता है खतरा…

Harmful Effects of Kiss : इस दौर में हर कोई एक उम्र के बाद किसी न किसी के साथ रिलेशनशिप (Relationship) में आ जाता है।

चाहे वो शादी के बाद हो या शादी से पहले, अपनी ज़िन्दगी को खुशहाल बनाने के लिए लोग अपने Partner की सहायता लेते हैं।

रिलेशनशिप में काफी नजदीकियां होती है, जो किसी न किसी रूप में देखने को मिलता है, चाहे वह पार्टनर की केयर करने की बात हो या फिर उसके साथ समय बिताने की बात हो।

लेकिन कपल को इसके साथ ही कई बातों का ध्यान भी देना चाहिए की इसमें उन्हें किसी भी तरह की Problem का सामना न करना पड़े। Kiss करते समय किन बीमारियों के होने का खतरा रहता है, आज हम इस विषय पर बात करते हुए उन बीमारियों के बारे में जानेंगे।

कपल सावधान हो जाएं, Kiss करते समय इन बीमारियों के होने का होता है खतरा…-Couples should be careful, there is a risk of contracting these diseases while kissing…

सिफलिस इंफेक्शन की समस्या

किस करने से आपको सिफलिस हो सकता है। इसलिए इन बैक्टीरियल इंफेक्शन (Bacterial Infection) से बचने की खासकर जरूरत है। इस बीमारी में मुंह में घाव बन जाते हैं।

किसी कपल के मुंह में या उसके आसपास सिफलिस के घाव है, तो किस करने वाले कपल को यह इंफेक्शन फैल सकता है। यह संक्रमण वाली जगह पर दर्द रहित घाव से शुरू होता है और दाने, बुखार, थकान, सिरदर्द और भूख में कमी का कारण बनता है।

यह टी पैलिडम (Tea Pallidum) नाम के बैक्टीरिया द्वारा फैलने वाला इंफेक्शन है। इस बीमारी में छाले होंठ और मुंह में काफी फैल जाते हैं।

कपल सावधान हो जाएं, Kiss करते समय इन बीमारियों के होने का होता है खतरा…-Couples should be careful, there is a risk of contracting these diseases while kissing…

इंफ्लुएंजा की प्रॉब्लम का होना

किस करने से मुंह एक दूसरे के करीब आते हैं। ऐसे में हमारी सांसे एक दूसरे के शरीर में जाती हैं और इस दौरान बैक्टीरिया (Bacteria) की अदला-बदली हो जाती है।

इन बैक्टीरियों के अदला बदली के चलते सांस संबंधित बीमारियां इंफ्लुएंजा या फ्लू (Influenza or Flu) हो जाता है। इससे सांस लेने में दिक्कत होती है और सांस लेने में तकलीफ भी होती है।किस करते समय इस समस्या से बचना बहुत ही मुश्किल होता है।

कपल सावधान हो जाएं, Kiss करते समय इन बीमारियों के होने का होता है खतरा…-Couples should be careful, there is a risk of contracting these diseases while kissing…

किसिंग डिजीज (मोनो) की समस्या

किसिंग डिजीज या मोनोन्यूक्लिओसिस (Kissing Disease or Mononucleosis) जिसको आम भाषा में मोनो कहा जाता है, इसे किस करने के कारण फैलने वाले रोगों को कहा जाता है। यह एपस्टीन-बार नामक वायरस (Epstein-Barr virus) के कारण होता है, जो लार से फैलता है।

कपल सावधान हो जाएं, Kiss करते समय इन बीमारियों के होने का होता है खतरा…-Couples should be careful, there is a risk of contracting these diseases while kissing…

इस वायरस को आप किस करते समय पकड़ता है, इसलिए इस बीमारी का नाम किसिंग डिजीज है। Mono (एपस्टीन-बार वायरस) का कारण बनने वाला वायरस लार के माध्यम से फैलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker