खेल

शमी और सिराज ने 3-3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 188 पर समेटा

मुम्बई: भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शुक्रवार को तीन-तीन विकेट लेकर Austrila को पहले वनडे में 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 65 गेंदों पर 10 चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए अकेले 81 रन बनाये।

भारत की तरफ से आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Allrounder Ravindra Jadeja) ने दो और कप्तान हार्दिक पांड्या (Captain Hardik Pandya) तथा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया।

जडेजा ने खतरनाक लग रहे मिचेल मार्श को लौटा दिया पवेलियन

मार्श और कप्तान स्टीव स्मिथ (22)जब क्रीज पर थे तब ऐसा लग रहा था कि Austrila एक बड़ा स्कोर बनाएगी।

हालांकि पहले हार्दिक ने स्मिथ को चलता किया और जडेजा ने खतरनाक लग रहे मिचेल मार्श को पवेलियन (Pavilion) लौटा दिया।

इसके बाद इंग्लिस (26) ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन वह भी एक छोटी पारी खेलकर चलते बने।

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों खासकर शमी ने Austrila को वापस ऊपर उठने का मौका नहीं दिया।

शमी और सिराज ने 3-3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 188 पर समेटा Shami and Siraj took 3-3 wickets to bundle Australia out for 188.

मैदान पर शानदार फील्डिंग

शार्दुल ठाकुर को छोड़कर भारत की तरफ से गेंदबाजी करने वाले तमाम गेंदबाजों ने विकेट झटके। हालांकि शार्दुल को सिर्फ़ 2 ओवर करने का ही मौका मिला लेकिन कुल मिलाकर मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों ने ऑलराउंड प्रदर्शन (All Round Performance) किया।

कमाल की कप्तानी दिखाई हार्दिक ने। नियमित अंतराल पर गेंदबाजी में परिवर्तन किया। मैदान पर शानदार फील्डिंग (Fielding) का भी मुजाहिरा किया।

जडेजा ने कुलदीप की गेंद पर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labushen) का कैच शानदार अंदाज में लपका। शमी ने इंग्लिस और कैमरून ग्रीन को बोल्ड किया। Glen Maxwellआठ और मार्कस स्टॉयनिस पांच रन बनाकर आउट हुए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker