Uncategorized

प्रतिबंध के बाद पहली बार पाकिस्तान टीम में लौटे शरजील

कराची: बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शरजील खान की चार साल बाद पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी हुई है।

शरजील को अप्रैल और मई में दक्षिण अफ्रीका तथा जिम्बाब्वे दौरे पर होने वाली टी20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में चुना गया है।

स्पॉट फिक्सिंग के कारण शरजील करीब ढाई साल तक क्रिकेट से दूर थे, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।

पीएसएल में वह मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के बाद तीसरे टॉप स्कोरर थे। शरजील के अलावा मोहम्मद हफीज और शादाब खान की भी टी20 में वापसी हुई है।

लेग स्पिर यासिर शाह चोट के कारण अभी भी वापसी नहीं करेंगे।

पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन वनडे और चार टी20 मैच खेलना है। इसके बाद वह जिम्बाब्वे का दौरा करेगी, जहां उसे दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलने हैं।

पाकिस्तान का दक्षिण अफ्रीका दौरा दो से 16 अप्रैल तक का होगा जबकि जिम्बाब्वे दौरा 17 अप्रैल से 12 मई तक का होगा।

टीम :

टेस्ट टीम : बाबर आजम (कप्तान), इमरान बट, आबिद अली, अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फवाद आलम, सऊद शकील, आगा सलमान, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रऊफ, तबीश खान, हसन अली, शाहनवाज धनी, नौमान अली, जाहिद महमूद, साजिद खान।

वनडे टीम : बाबर आजम (कप्तान), इमाम उल-हक, फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, हैदर अली, दानिश अजीज, सऊद शकील, फहीम अशरफ, मोहम्मद आरिम, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान कादिर, हसन अली।

टी20 टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, शरजील खान, मोहम्मद हफीज, हैदर अली, दानिश अजीज, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहीन शाहिद अफरीदी मोहम्मद वसीम जूनियर, हैरिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, उस्मान कादिर, हसन अली, अरशद इकबाल।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker