सिमडेगा में 38 किलो चांदी बरामद, दो गिरफ्तार

NEWS AROMA

सिमडेगा: जिले की बांसजोर पुलिस ने 25 लाख रुपये कीमत के 38 किलो 830 ग्राम चांदी के साथ तस्करी के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

गुप्त सूचना के आधार पर उड़ीसा और झारखंड सीमा पर स्थित बांसजोर थाना इलाके के महुआ टोली में अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

इसी क्रम में एक स्कॉर्पियो कार को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। स्कार्पियो कार के रुकते ही कार में सवार कुछ लोग जंगल की ओर भागने में सफल हो गए, जबकि दो व्यक्ति को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई।

तलाशी के क्रम में एक बैग में भरकर रखे गए 38 किलो 830 ग्राम चांदी बरामद किया गया, जिसमें लगभग 14 किलो का एक चांदी का ईट भी शामिल है।

पूछताछ के बाद पकड़े गए लोगों ने अपना नाम मोफिजूल शेख एवं मोजिबुर शेख साहिबगंज झारखंड का निवासी बताया।

जिले के एसपी डॉ शम्स तबरेज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पकड़े गए मोफिजूल शेख और मोजिबुर शेख दोनों अन्तर्राज्यीय जेवर तस्कर गिरोह के सदस्य हैं। कुछ लोग भागने में सफल हो गए, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

एसपी डॉक्टर संतोष ने बताया कि बंगाल और छत्तीसगढ़ पुलिस से संपर्क कर इस मामले की जानकारी साझा की गई है।

उन्होंने बताया कि जब्त की गई चांदी की कीमत लगभग 25 लाख रुपये आंकी गई है। छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

x