Ranchi News: रांची के कनेक्टिंग फ्लाइओवर प्रोजेक्ट में अच्छी प्रोग्रेस हो रही है। योगदा सत्संग से सिरमटोली चौक तक के स्ट्रेच पर 6 पिलर लगभग तैयार हो चुके हैं।
दो पिलरों पर कैप का काम चल रहा है-एक का कैप फुली कंपलीट हो गया, दूसरे पर वर्क इन प्रोग्रेस है। इन सब पिलरों पर कैप लगने के बाद ही नेक्स्ट फेज शुरू होगा।
दूसरी साइड पर शिफ्ट, प्लानिंग फुल ऑन
चौक से योगदा सत्संग तक का काम खत्म होते ही दूसरी ओर फोकस शिफ्ट हो जाएगा। यानी सिरमटोली चौक से सिरमटोली फ्लाइओवर की तरफ पिलर वर्क शुरू।
डिपार्टमेंट का प्लान है कि एक साइड पर पाइलिंग और बेसिक वर्क चलेगा, तो दूसरी साइड पर गर्डर लैगिंग का सीन बनेगा। सभी पिलर, कैप और गर्डर कंपलीट होने पर ही डेक स्लैब का टर्न आएगा।


