Hazaribagh Road Accident: हजारीबाग के बरकट्ठा अनुमंडल के गोरहर थाना क्षेत्र में गुरुवार को कोलकाता से बिहार जा रही सियाराम बस NH-19 पर पांतितीरी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस की छत पर प्रतिबंधित मांगुर मछली लदी थी, जिसके अतिरिक्त वजन से बस का संतुलन बिगड़ गया। सौभाग्यवश, बस में यात्रियों की संख्या कम होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकाला। गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार ने मौके पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाया और प्रतिबंधित मछली की ढुलाई से जुड़े तथ्यों की जांच शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों का गुस्सा
NH-19 पर पिछले कुछ महीनों में कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भारी वाहनों की नियमित जांच और ओवरलोडिंग पर सख्ती की मांग की है। उनका कहना है कि नियमों की अनदेखी और ओवरलोडिंग के कारण ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए तो वे आंदोलन करेंगे।




