St. John’s School assault case: संत जॉन स्कूल में छात्रों की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को DEO विनय कुमार और लोअर बाजार थाना प्रभारी स्कूल पहुंचे। जांच में CCTV फुटेज खंगाले गए, जिसमें साफ दिखा कि शिक्षकों ने छात्रों के साथ मारपीट की।
DEO ने एक-एक आरोपी शिक्षक से पूछताछ शुरू की। इसी दौरान मुख्य आरोपी शिक्षक अभिजीत टोप्पो अचानक बेहोश हो गए और उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया।
DEO विनय कुमार ने कहा…
इसके अलावा DEO ने पीड़ित छात्रों और उनके अभिभावकों से विस्तार से बात की। अभिभावक गुस्से में थे और कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
DEO विनय कुमार ने कहा, “बच्चों के साथ मारपीट हुई है, यह गलत है और ऐसा नहीं होना चाहिए था। प्रशासन एकेडमिक स्तर पर जो भी कार्रवाई कर सकता है, करेगा।”
उन्होंने बताया कि इस मामले में लोअर बाजार थाने में भी शिकायत दर्ज हो चुकी है। पुलिस जांच अलग से कर रही है। स्कूल प्रबंधन पर दबाव बढ़ गया है, जबकि अभिभावकों ने सख्त सजा की मांग की है। मामला गंभीर, आगे की कार्रवाई जारी।


