बिजनेस

शेयर बाजार में रही रौनक, सेंसेक्स 482 अंक चढ़ा

Stock Market: Banking, वित्तीय सेवाओं और IT क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी आने से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों (Domestic Stock Markets) में रौनक लौट आई और दोनों मानक सूचकांकों में खासी बढ़त दर्ज की गई।

BSE का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 482.70 अंक यानी 0.68 प्रतिशत बढ़कर 71,555.19 अंक पर बंद हुआ। उतार चढ़ाव से भरपूर कारोबार के दौरान Sensex 71,662.74 अंक के ऊपरी और 70,924.30 अंक के निचले स्तर तक भी गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक NIFTY भी 127.20 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 21,743.25 अंक पर बंद हुआ।

SENSEX के 30 में से 25 शेयर बढ़त लेने में सफल रहे जबकि NIFTY के 50 में से 11 को छोड़कर बाकी सभी शेयरों में तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से ICICI Bank, Axis Bank, Wipro, Kotak Mahindra Bank and
और NTPC प्रमुख रूप से लाभ में रहीं।

दूसरी तरफ UltraTech Cement, Mahindra & Mahindra, Titan, Tata Motors और Nestle के शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

BSE का स्मालकैप सूचकांक 0.18 प्रतिशत चढ़ गया जबकि मिडकैप एवं लार्जकैप सूचकांक 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट पर रहा।

यूरोप के अधिकांश बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार में सोमवार को मिश्रित रुख रहा था।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.78 प्रतिशत बढ़कर 82.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 126.60 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

सोमवार को सेंसेक्स 523 अंक गिरकर 71,072.49 अंक पर बंद हुआ था जबकि NIFTY 166.45 अंकों की गिरावट के साथ 21,616.05 अंक पर रहा था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker