बिहार

पटना कॉलेज में छात्र कार्यकर्ताओं का नड्डा के खिलाफ प्रदर्शन

पटना: भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष J P Nadda को शनिवार को Patna Collage में नाराज छात्र कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा जहां वह कुछ समय के लिए रुके थे। Nadda Patna College के छात्र रह चुके हैं।

Nadda हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उन्होंने अपने Life के प्रारंभिक वर्ष Patna में बिताये हैं।

कार्यकर्ताओं में से अधिकांश वामपंथी ‘AISA’ के सदस्य थे। प्रदर्शनकारी Student कार्यकर्ता राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की निंदा करने वाली और Patna University को केंद्रीय (Central) दर्जा देने की मांग वाली तख्तियां ली हुई थीं और उन्होंने ‘‘J P Nadda जाओ’’ के नारे लगाये।

घटना के संबंध में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई

नड्डा (Nadda) हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उन्होंने अपने Life के प्रारंभिक वर्ष Patna में बिताये। Nadda पार्टी के सात मोर्चों के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए शहर में थे, जो Sunday को Union Home Minister Amit Shah के संबोधन के साथ समाप्त होगा।

मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को हटाते हुए Nadda को College Campus से सुरक्षित बाहर निकला। Police ने कहा कि घटना के संबंध में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker