झारखंड

सुदेश महतो ने धरती आबा को माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

रांची: झारखंड (Jharkhand) के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आजसू पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो (Sudesh Mahto) ने मंगलवार को धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती पर तमाड़ स्थित डोड़ेया में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने वीर बिरसा जयंती समारोह सह त्रिदिवसीय मेला (Three Day Fair) का भी उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं, जो उलगुलान के महानायक धरती आबा बिरसा मुंडा, चुआड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो, हूल विद्रोह के क्रांतिकारी योद्धा सिदो-कान्हू, चांद-भैरव सहित अगणित वीर शहीदों की पावन धरती Jharkhand में जन्म लिए।

आजसू पार्टी के नेताओं ने धरती आबा के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया

आज का दिन हमें अपनी धरती के उन तमाम शख्सियतों और अलग-अलग आंदोलनों के कर्मठ लड़ाकों (Stalwart Fighters) को याद करने के साथ जल, जंगल, जमीन तथा आने वाली पीढ़ियों को और सशक्त बनाने के लिए प्रेरित करता है।

आजसू पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पूरे राज्य में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके विचारों को आत्मसात (Assimilation) करने का संकल्प लिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker