प्रेम प्रसंग में हुई थी धनबाद वासेपुर के सुहैल और साहिल की हत्या

0
25
Double-murder-Case
Advertisement

धनबाद: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर में घटित डबल मर्डर (Wasseypur Double murder Case) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

एसएसपी संजीव कुमार (SSP Sanjeev Kumar) के अनुसार पुलिस के सामने अब तक आई बात से यही प्रतीत होता है कि इश्कबाजी के चक्कर में दोनों की जान गई है।

Dhanbad के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि अब तक की जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।

एक सकरी गली में दोनों के खून से लथपथ शव मिले थे

SSP ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। डबल मर्डर (Double murder) के आरोप में गिरफ्तार चार आरोपितों का क्रिमिनल हिस्ट्री भी खंगाला जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 16 अक्टूबर की रात सुहैल और साहिल की चाकू से गोद हत्या (Murder) कर दी थी। वासेपुर के एक सकरी गली में दोनों के खून से लथपथ शव मिले थे।