झारखंड

चतरा में पर्यवेक्षक 7500 रुपया घूस लेते गिरफ्तार

चतरा: ईटखोरी बाल विकास परियोजना कार्यालय (Itkhori Child Development Project Office) की महिला पर्यवेक्षक उर्मिला कुमा को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 7,500 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार (Arrest) किया है।

ACB ने पर्यवेक्षक को इटखोरी स्थित कार्यालय कक्ष से गिरफ्तार किया

बताया जाता है कि पत्थलगड़ा प्रखंड (Pathalgada Block) अंतर्गत कुब्बा आंगनबाड़ी सेविका मीना बाला और मरंगा आंगनबाड़ी सेविका बबीता देवी की (Anganwadi worker Babita Devi) संयुक्त शिकायत पर गुरुवार को ACB ने यह कार्रवाई की।

इन दोनों आंगनवाड़ी सेविकाओं ने पोषाहार राशि का Voucher जमा करने के नाम पर घूस मांगे जाने की शिकायत की थी। ACB ने पर्यवेक्षक को इटखोरी स्थित कार्यालय कक्ष से गिरफ्तार (Arrest) किया।

गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम महिला पर्यवेक्षक को अपने साथ हजारीबाग ले गई। एसीबी के DSP सादिक अनवर रिजवी ने कार्रवाई की पुष्टि की है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker