भारत

कर्नाटक में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, खड़गे, राहुल, ‎प्रियंका स‎हित बड़े नेता हुए शा‎‎मिल

बेंगलुरू: Karnataka में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) संपन्न हुआ। इस शपथ ग्रहण समारोह में सिद्दारमैया ने शनिवार को कर्नाटक के 24वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

वही डी.के. शिवकुमार (D.K. Shivkumar) ने उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की है। इसके साथ ही डॉ. जी परमेश्वर, केएच मुनियप्पा, केजे जॉर्ज और एमबी पाटिल,सतीश जारकी होली, प्रियांक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी और बी.जेड. ज़मीर अहमद खान ने नव-निर्वाचित कर्नाटक सरकार में कैबिनेट मंत्रियों (Cabinet Ministers) के रूप में शपथ ली।

कर्नाटक में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, खड़गे, राहुल, ‎प्रियंका स‎हित बड़े नेता हुए शा‎‎मिल-Swearing-in ceremony of new government in Karnataka ends, Kharge, Rahul, Priyanka meet big leaders

NCP के दिग्गज नेता शरद पवार शामिल

राज्यपाल थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) ने मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों को शपथ ग्रहण करवाई। गौरतलब है ‎कि मुख्यमंत्री के रूप में सिद्दारमैया का यह दूसरा कार्यकाल है। उन्होंने पहले 2013 और 2018 के बीच यह पद संभाला था।

समारोह में AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, AICC महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री MK. स्टालिन, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, CPM महासचिव सीताराम याचुरी, CPI महासचिव डी. राजा, NCP के दिग्गज नेता शरद पवार शामिल हैं।

इसके अलावा तमिल सुपरस्टार कमल हासन, कन्नड़ सुपर स्टार शिवराज कुमार, लोकप्रिय अभिनेता दुनिया विजय, अभिनेत्री से नेता बनीं राम्या, अभिनेत्री निश्विका नायडू, अभिनेत्री से नेता बनीं उमाश्री और फिल्म निर्देशक, निर्माता वी. राजेंद्र सिंह बाबू (Rajendra Singh Babu) भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कर्नाटक में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, खड़गे, राहुल, ‎प्रियंका स‎हित बड़े नेता हुए शा‎‎मिल-Swearing-in ceremony of new government in Karnataka ends, Kharge, Rahul, Priyanka meet big leaders

Twitter पर राहुल गांधी ने कहा…

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर सिद्दारमैया व शिवकुमार (Siddaramaiah and Shivakumar) ने हाथ जोड़कर भीड़ का अभिवादन किया। बाद में राहुल गांधी उनके साथ हो लिए। शपथ ग्रहण समारोह में करीब एक लाख लोग शामिल होने की खबर है।

समारोह से पहले Twitter पर राहुल गांधी ने कहा, कर्नाटक के लोगों के बीच वापस आना अच्छा लग रहा है। नई कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) का इंतजार कर रहा हूं, जो प्रगति लाने के लिए जन केंद्रित सरकार होगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker