इंग्लैंड के खिलाफ शेष 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान, कोहली फिर बाहर…

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने England के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिये शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा कर दी है।

News Aroma Desk

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने England के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों के लिये शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा कर दी है। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) व्यक्तिगत कारणों से बाकी बचे तीन मैचों से भी बाहर हो गए हैं।

कोहली पहले दो मैचों में भी टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं, रवींद्र जडेजा और KL राहुल की भागीदारी BCCI मेडिकल टीम से Fitness मंजूरी मिलने के बाद ही निश्चित होगी।

team-india-announced-for-the-remaining-3-test-matches-against-england-kohli-out-again

तीसरा टेस्ट 15 फरवरी, 2024 को राजकोट में शुरू होगा, जबकि चौथा टेस्ट 23 फरवरी, 2024 से रांची में शुरू होगा। सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 07 मार्च, 2024 से धर्मशाला में खेला जाएगा।

बता दें कि 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम-

team-india-announced-for-the-remaining-3-test-matches-against-england-kohli-out-again

रोहित शर्मा (Captain), Jasprit Bumrah (Vice Captain), यशस्वी जयसवाल, Shubhman Gill, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (Wicket Keeper), केएस भरत (Wicket Keeper), आर अश्विन, Ravindra Jadeja*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

x