Motorola ने अपनी Edge 60 सीरीज स्मार्टफोन्स के साथ ग्लोबल मार्केट में एक किफायती स्मार्टवॉच, Moto Watch Fit, लॉन्च कर सनसनी मचा दी है।
यह स्टाइलिश वॉच Apple Watch जैसी लुक, 1000 निट्स ब्राइटनेस वाला AMOLED डिस्प्ले, GPS सपोर्ट और 16-दिन की दमदार बैटरी लाइफ के साथ आती है।
यूके में इसकी कीमत मात्र £89.99 (लगभग 10,222 रुपये) है, जो इसे बजट फिटनेस ट्रैकर चाहने वालों के लिए शानदार ऑप्शन बनाती है। यह वॉच सिर्फ पैनटोन ट्रेकिंग ग्रीन कलर में उपलब्ध होगी।
स्टाइल और फंक्शनैलिटी का बेजोड़ मेल
Moto Watch Fit में स्टाइल और परफॉर्मेंस का शानदार तालमेल है। इसका अल्ट्रा-थिन एल्युमिनियम फ्रेम और 1.9 इंच का AMOLED डिस्प्ले, जो गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है, तेज धूप में भी क्रिस्प विजिबिलिटी देता है।
यह वॉच केवल Android डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है, जो नोटिफिकेशन्स, म्यूजिक कंट्रोल और फोन के साथ बखूबी सिंक होती है। हालांकि, Motorola का रियल-टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम थर्ड-पार्टी ऐप्स को सपोर्ट नहीं करता, जो प्रीमियम यूजर्स के लिए थोड़ी कमी हो सकती है।
फिटनेस फ्रीक्स का नया दोस्त
फिटनेस के दीवानों के लिए Moto Watch Fit का बिल्ट-इन GPS गेम-चेंजर है, जो बिना फोन के रनिंग, साइक्लिंग और दूसरी एक्टिविटीज को ट्रैक करता है। इसमें हार्ट रेट, SpO2, मोशन सेंसर और 100 से ज्यादा एक्टिविटीज जैसे योग, स्विमिंग और स्टेप्स ट्रैकिंग का सपोर्ट है।
IP68 सर्टिफिकेशन और 5 ATM वॉटर रेसिस्टेंस के साथ यह वॉच स्विमिंग के दौरान भी बेफिक्र साथी है। कंपनी का दावा है कि 5 मिनट की चार्जिंग में यह पूरे दिन चल सकती है, जबकि फुल चार्ज पर 16 दिन की बैटरी लाइफ देती है।
22mm स्वैपेबल स्ट्रैप्स Apple Watch जैसे लुक और फील को और बढ़ाते हैं।
क्या है कमी, कब आएगी भारत में?
Moto Watch Fit कुछ कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स जैसे वॉच फेस क्रिएशन देती है, लेकिन इसमें ECG या टेम्परेचर ट्रैकिंग जैसे एडवांस्ड हेल्थ फीचर्स नहीं हैं।
फिलहाल Motorola ने भारत और अमेरिका जैसे मार्केट्स में इसके लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है, जिससे फैंस में बेसब्री बढ़ रही है।