टेक्नोलॉजी

Google Maps के बेहतरीन Features, जो सफर को बनाएं आसान

Google Maps Features: Google Maps ने हमारी ज़िंदगी को और भी आसान बना दिया है। Google Maps की मदद से हम कहीं भी कभी भी जा सकते हैं।

Google Maps अपने यूजर्स के बेहरत एक्सपीरियंस के लिए हमेशा तरह तरह के कई बेहतरीन Features लॉन्च करता रहता है। आज हम Google Maps के कुछ ऐसे ही Features के बारे में बात करेंगे जो हमारे सफर को काफी आसान बना सकते हैं।

The best features of Google Maps, which make traveling easy

आइए जानते हैं उन Features के बारे में

एक साथ कई Location जोड़े

The best features of Google Maps, which make traveling easy

गूगल ने अपने Maps सर्विस में स्टोपेज ऐड फीचर्स दिया है, जिसकी मदद से आप इसमें एक साथ कई Locations जोड़ सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि Google Maps में अधिकतम नौ स्टॉप जोड़े जा सकते हैं।

Toll Tax

The best features of Google Maps, which make traveling easy

Google Maps में कंपनी मे हाल ही में एक नया फीचर्स जोड़ा है, जो टोल टैक्स की जानकारी देने का कार्य करता है। इसकी मदद से यूजर्स को पता चल जाता है कि आपने जिस रास्ते को चुना है, उसमें आपको कितना टोल टैक्स देना पड़ेगा। Google Maps का यह फीचर एंड्रॉयड और iOS यूजर्स दोनो के लिए उपलब्ध है।

Petrol Pump और ATM

The best features of Google Maps, which make traveling easy

अगर यूजर्स कोई लंबी दूरी तय करने वाले हैं तो जाहिर सी बात है कि रास्ते के बीच में पट्रोल या ईधन की जरूरत सौ प्रतिशत पड़ेगी। ऐसे में, Google Maps यूजर्स को एक ऐसा फीचर देता है, जो यूजर्स के रास्ते में पड़ने वाले सभी पेट्रोल पम्प रेस्तरां, कैफे, फास्ट फूड कॉर्नर और ATM के बारे में जानकारी देता है।

Traffic Jam

The best features of Google Maps, which make traveling easy

कई बार ऐसा होता है कि हमें जल्दी में कहीं जाना होता है, और तभी भारी-भरकम ट्रैफिक का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे में, काफी समय बर्बाद हो जाता है। Google Maps में यह सुविधा भी दी जाती है, जिससे यूजर्स को पता चल जाता है कि रास्ते में कैसा ट्रैफिक जाम है। अब जब यूजर्स को आपको जाम की जानकारी पहले मिल जाएगी, तो वे अपना रास्ता बदल सकते हैं या थोड़ा इंतजार करके निकल सकते है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker