भारतमनोरंजन

देश का पहला हिमालयन FILM FESTIVAL 24 सितंबर से लद्धाख में होगा आयोजित

नई दिल्ली: देश का पहला हिमालयन फिल्म फेस्टिवल FILM FESTIVAL का आगाज 24 सितंबर को होगा। लद्धाख में आयोजित होने जा रहे फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे।

फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शेरशाह फिल्म के निर्देशक विष्णुवर्धन और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शिरकत करेंगे।

इस मौके पर परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित फिल्म शेरशाह इस महोत्सव के उद्घाटन सत्र में दिखाई जाएगी।

पांच दिनों तक चलने वाले इस फिल्म महोत्सव में समकालीन राष्ट्रीय पुरस्कारों और भारतीय पैनोरमा में चयनित फिल्मों का एक पैकेज प्रदर्शित किया जाएगा।

यह स्क्रीनिंग सिंधु संस्कृति ऑडिटोरियम लेह में होगी, जिसमें डिजिटल प्रोडक्शन सुविधाएं हैं।

लेह-लद्दाख में 24 से 28 सितंबर 2021 तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में कार्यशालाएं, मास्टरक्लास और बातचीत सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

इसके अलावा इस फेस्ट में प्रतियोगिता खंड में लघु फिल्मों और लघु वृत्तचित्रों को आमंत्रित किया गया है।

इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के लिए पुरस्कार फिल्म निर्देशक, प्रोड्यूसर, सर्वश्रेष्ठ छायांकन, सर्वश्रेष्ठ संपादन और सर्वश्रेष्ठ कहानी के लिए है।

फेस्टिवल में फिल्मों के साथ लोग फूड फेस्टिवल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवं संगीत महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि हिमालयन फिल्म फेस्टिवल में हिमालयी क्षेत्र के फिल्म निर्माताओं को एक साथ लाकर उन्हें संस्थागत रूप देने की कल्पना की गई है। जिससे हिमालयी क्षेत्रों में फिल्म निर्माण में बेहतर नतीजे सामने आएंगे।

इस पांच दिवसीय फिल्म महोत्सव के दौरान हिमालयी क्षेत्रों और देश के अन्य राज्यों में बनी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker