चुनाव आयोग ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को बनाया नेशनल आईकॉन, वोटर जागरूकता और शिक्षा के लिए…

0
22
The Election Commission made the great cricketer Sachin Tendulkar a national icon
Advertisement

नई दिल्ली : महान क्रिकेट खिलाड़ी भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) मतदाता जागरुकता और शिक्षा के लिए चुनाव आयोग के राष्ट्रीय आईकॉन (National Icon of the Election Commission) बनाए गए हैं।

बुधवार को आयोग और उनके बीच तीन साल के लिए दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में करार होने जा रहा है।

आयोग के अनुसार दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चन्द्र पांडेय और अरुण गोयल (Arun Goyal) उपस्थित रहेंगे।

MS धोनी ECI के राष्ट्रीय आइकन रह चुके हैं

चुनाव आयोग का उन्हें Icon बनाने का उद्देश्य आने वाले और विशेषकर 2024 के आम चुनाव में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पंकज त्रिपाठी, अमीर खान, मैरी कॉम और MS धोनी ECI के राष्ट्रीय आइकन (National Icon) रह चुके हैं।