झारखंड

राज्य सरकार ने दी सुखाड़ प्रभावित किसानों को राहत के लिए 268.14 करोड़ JCF से लेने की मंजूरी

रांची: राज्य सरकार (State Government) ने वर्ष 2022 में Drought प्रभावित 22 जिलों के 226 प्रखंडों में घोषित सुखाड़ को लेकर प्रत्येक परिवार को राहत राशि (Relief Amount) उपलब्ध कराने के लिए 268.14 करोड़ रुपये झारखंड आकस्मिकता फंड (JCF ) से लेने की मंजूरी दी है।

कृषि विभाग (Agriculture Department) के अनुरोध पर गृह,कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

जिलों में 33 प्रतिशत से अधिक फसल नष्ट हुई

आदेश के अनुसार प्रत्येक परिवार को 3500 रुपये राहत के रूप में राशि मुहैया (Funds Provided) करायी जायेगी। राज्य के 22 जिलों से 21,17,555 आवेदन मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना (Chief Minister Drought Relief Scheme) से प्राप्त हुए हैं।

इसके लिए करीब 280 करोड़ रुपये की राशि की जरूरत है,जिसमें 268 करोड़ की राशि JCF से लेने की स्वीकृति दी गयी है।

वहीं, जिन जिलों में 33 प्रतिशत से अधिक फसल (Crop) नष्ट हुई है वहां अलग से कृषि इनपुट अनुदान की राशि की मांग की जायेगी। आपदा विभाग (Disaster Department) ने राज्य आपदा मोचन निधि से यह फंड उपलब्ध करायेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker