ऑटो

महिंद्रा की इस अपकमिंग ग्रैंड कार का सार्वजनिक हुआ टीचर, 29 अप्रैल को…

दुनिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) इस साल अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की पुरजोर तैयारी कर रही है।

Mahindra XUV300 Facelift: दुनिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) इस साल अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की पुरजोर तैयारी कर रही है।

इसकी शुरुआत 29 अप्रैल से XUV300 के Facelift Model को लॉन्च करने के साथ होगी। कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है।

महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट को 29 अप्रैल को शोकेस किया जाएगा। कंपनी ने Upcoming Car का Official Teaser जारी किया है। टीजर के अनुसार, महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट को नए नाम से उतारा जाएगा। इसे ‘XUV 3XO’ नाम दिया गया है।

महिंद्रा की इस अपकमिंग ग्रैंड कार का सार्वजनिक हुआ टीचर, 29 अप्रैल को… The trailer of this upcoming grand car of Mahindra became public, on 29th April This facelifted attractive model of XUV300 is coming with the name XUV 3XO.

कार की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला Maruti Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet, Tata Nexon, Renault Kiger, Nissan Magnite Maruti Suzuki और Toyota Urban Cruiser Tazer से रहेगा।

एक्सटीरियर डिजाइन

महिंद्रा की इस अपकमिंग ग्रैंड कार का सार्वजनिक हुआ टीचर, 29 अप्रैल को… The trailer of this upcoming grand car of Mahindra became public, on 29th April This facelifted attractive model of XUV300 is coming with the name XUV 3XO.

इस मॉडल को मौजूदा एडिशन की तुलना में कई कॉस्मेटिक और Feature Upgrade मिलेंगे। टीजर में कॉम्पैक्ट SUV की नई Connected Taillights और बंपर की झलक देखने को मिली है।

महिंद्रा ने नए Lighting Setup को जोड़ने के लिए इसके टेलगेट को Modify किया है। इसमें महिंद्रा के ट्विन पीक लोगो के अलावा नई ‘XUV 3XO’ बैजिंग भी दी गई है।

कार का फ्रंट लुक एकदम नया कर दिया गया है। इसमें फ्रंट ग्रिल पर Chrome-Finished Triangular Elementsदिए गए हैं, जिसके पास में नया हेडलाइट क्लस्टर है।

इसके अलावा, XUV 3XO में फैंग शेप्ड LED DRL, Projector Headlights, Fog Lamps, Electric Sunroof और नए Design के Layered Spoke Alloy Wheel दिए जाएंगे।

महिंद्रा XUV 3XO का इंटीरियर

महिंद्रा की इस अपकमिंग ग्रैंड कार का सार्वजनिक हुआ टीचर, 29 अप्रैल को… The trailer of this upcoming grand car of Mahindra became public, on 29th April This facelifted attractive model of XUV300 is coming with the name XUV 3XO.

कंपनी ने महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट के पूरे इंटीरियर लुक का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीजर में इसकी नई सीट Upholstery और नई Touchscreen Unit की झलक दिखाई है।

XUV 3XO में XUV400 की तरह 10.25 इंच की Dual Digital Display (एक इंस्ट्रूमेंटेशन और दूसरी इंफोटेनमेंट के लिए), वायरलैस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी जाएंगी।

अनुमान है कि कंपनी इसमें Segment-first Panoramic Sunroof फीचर भी दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें 6 Airbags, Electronic Parking Brake, 360-Degree Camera समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स दिए जा सकते हैं।

XUV 3XO में 4 इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं

महिंद्रा की इस अपकमिंग ग्रैंड कार का सार्वजनिक हुआ टीचर, 29 अप्रैल को… The trailer of this upcoming grand car of Mahindra became public, on 29th April This facelifted attractive model of XUV300 is coming with the name XUV 3XO.

उम्मीद है महिंद्रा XUV 3XO को मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 1.5-लीटर की Digital Engine, 1.2-लीटर Turbo Petrol Engine और 1. 2-लीटर का डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल (TGDI) इंजन शामिल है।

हालांकि, कार में 1. 2-लीटर का टर्बो पेट्रोल TGDI इंजन भी दिया जा सकता है, जो 6-स्पीड Automatic Gearbox के साथ आएगा। इस तरह का ऑप्शन दूसरी कारों में रेयर है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker