JSSC-CGL exam paper leak case: झारखंड हाईकोर्ट ने पेपर लीक के बड़े घोटाले में फंसे तीनों आरोपी को शुक्रवार को राहत दे दी। 2024 की JSSC-CGL परीक्षा का पेपर लीक केस, जो लाखों स्टूडेंट्स की उम्मीदों पर पानी फेर गया था, अब कोर्ट में ट्विस्ट ले रहा है।
जस्टिस अम्बुज नाथ की बेंच ने कृष्णा स्नेही, अभिलाष कुमार और मनोज कुमार की जमानत याचिका मान ली। तीनों को 20-20 हजार रुपये के पर्सनल बॉन्ड पर रिहा करने का आदेश दिया गया है। वकील अमन कुमार राहुल ने इनकी तरफ से जबरदस्त बहस की – और कोर्ट मान गया!
क्या है ये पेपर लीक का पूरा कनेक्शन? CID की चार्जशीट ने खोला राज
ये केस JSSC (झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) की CGL एग्जाम से जुड़ा है, जो 2024 में हुई थी। पेपर लीक होने से परीक्षा रद्द हो गई, और स्टूडेंट्स सड़कों पर उतर आए।
CID ने जांच में पाया कि कृष्णा स्नेही, अभिलाष कुमार और मनोज कुमार ने मुख्य रोल प्ले किया–पेपर चोरी करने से लेकर बेचने तक। तीनों न्यायिक कस्टडी में थे, लेकिन कोर्ट ने कहा– “सबूतों के आधार पर बेल हो सकती है।”
ये राहत पिछले हफ्ते की बेल के बाद आई है।
तब कोर्ट ने इसी केस के तीन अन्य आरोपी – IRB के जवाब रॉबिन, कवि राज और राम निवास राय–को भी जमानत दे दी थी। अब कुल 6 आरोपी बाहर हैं। वकीलों का कहना है कि ये फैसला “फेयर ट्रायल” का हिस्सा है, लेकिन जांच अभी चल रही है।