झारखंड

गुमला में PLFI के तीन उग्रवादी गिरफ्तार

गुमला: पुलिस ने बिशुनपुर थाना (Bishunpur Police Station) क्षेत्र के टेमरकरचा जंगल में निर्माण कार्य में लगे वाहन (Vehicle) में आग लगाने और मजदूरों के मोबाइल लूटने के मामले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन JPLFI से जुड़े तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार (Arrest) कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।

एक मोटरसाइकिल बरामद किया

गिरफ्तार होने वालों में विवेक उरांव उर्फ पिंटू उरांव (25), सोमनाथ खेरवार (21) दोनों ग्राम केरार थाना पेसरार जिला लोहरदगा व बसंत महली (23) ग्राम जमटी थाना बिशुनपुर जिला गुमला शामिल हैं।

पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, मजदूरों से लूटी गई चार मोबाइल, PLFI का दो खाली पर्चा व एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

गुमला में PLFI के तीन उग्रवादी गिरफ्तार- Three PLFI militants arrested in Gumla

मनीष कुमार के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया

पुलिस उपाधीक्षक (अभियान) मनीष कुमार ने एसपी कार्यालय परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पीएलएफआई उग्रवादियों ने लेवी वसूली और आतंक फैलाने के मकसद से 10 अप्रैल को बिशुनपुर थाना क्षेत्र के टेमरकरचा जंगल में निर्माण कार्य में लगे वाहन में आग में आग लगा दिया था।

साथ ही कार्यरत मजदूरों से उनके मोबाइल फोन भी लूट लिए थे। उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक अभियान मनीष कुमार के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया।

तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया

टीम के सदस्यों ने मामले का उद्भेदन करते हुए तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल एक उग्रवादी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

अन्य उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

छापेमारी दल में तीनों थाना के सशस्त्र बल शामिल

छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक अभियान मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अभियान, लोहरदगा दीपक पाण्डेय, एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, बिशुनपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार,गुरदरी थाना प्रभारी सदानंद सिंह, घाघरा थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी, अनिल मंडल और तीनों थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker