झारखंड

रांची में अगले दो दिनों तक आंधी-बारिश, 40KM प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

रांची: शहर में अगले दो दिन घने बादल (Dark Cloud) छाए रहेंगे। 19 और 20 को भी आंधी-बारिश (Thunderstorm) होने के आसार हैं।

कहीं-कहीं इस दौरान वज्रपात (Thunderclap) होने के अनुमान जताए गए हैं। बारिश (Rain) हल्के से मध्यम दर्जे की होगी। दोनों दिन हवा 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

रांची में अगले दो दिनों तक आंधी-बारिश, 40KM प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी हवा- Thunderstorm and rain in Ranchi for the next two days, wind will blow at a speed of 40KM per hour

दक्षिणी हिस्से से आ रही नमी के कारण बादल घने हो गए

इधर अभिषेक आनंद, वैज्ञानिक (Scientist), रांची (Ranchi) ने बताया कि अगले दो दिनों के दौरान राजधानी में तेज हवा के साथ बारिश होगी। 19 और 20 मार्च को राजधानी (Capital) और आसपास के क्षेत्रों में वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती हैं।

दक्षिणी हिस्से (Southern Part) से आ रही नमी के कारण बादल घने हो गए हैं। इससे तेज हवा चलने के साथ-साथ वज्रपात होने की आशंका व्यक्त की गई है।

रांची में अगले दो दिनों तक आंधी-बारिश, 40KM प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी हवा- Thunderstorm and rain in Ranchi for the next two days, wind will blow at a speed of 40KM per hour

राजधानी के कई हिस्सों में शनिवार को भी तेज हवा के साथ बारिश हुई

राजधानी (Capital) के कई हिस्सों में शनिवार को भी तेज हवा के साथ बारिश हुई। इससे Weather ठंडा हो गया है। करीब 1 mm बारिश हुई। बारिश होने और तेज गति से हवा चलने के कारण यहां 48 घंटों में तापमान (Temperature) चार डिग्री नीचे आ गया है।

न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों का पारा गिरा है। इससे रात के दौरान ठंड बढ़ गयी है।

रांची में अगले दो दिनों तक आंधी-बारिश, 40KM प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी हवा- Thunderstorm and rain in Ranchi for the next two days, wind will blow at a speed of 40KM per hour

रात को ठंडी हवा चल रही

लगातार तीन दिनों से बारिश होने के कारण तापमान भी गिर रहा है। रांची (Ranchi) का अधिकतम 30 और न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) शनिवार को 16.5 डिग्री रहा। जबकि दो दिन पहले गुरुवार को अधिकतम 33.8 और न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस था।

जमशेदपुर (Jamshedpur) में अधिकतम 32.8 और मेदिनीनगर में 32.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अन्य शहरों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान (Minimum and Maximum Temperature) दोनों चार डिग्री नीचे आ गया है। रात को ठंडी हवा चल रही है।

रांची में अगले दो दिनों तक आंधी-बारिश, 40KM प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी हवा- Thunderstorm and rain in Ranchi for the next two days, wind will blow at a speed of 40KM per hour

तेज हवा के साथ बारिश हो रही

मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार मध्य प्रदेश से लेकर दक्षिण कर्नाटक (South Karnataka) तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है।

यह उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर बने साईक्लोंनिक सर्कुलेशन से होकर झारखंड, Odisha , तेलांगना के ऊपर होकर गुजर रहा है। इससे यहां बादल छाए हुए हैं और तेज हवा के साथ बारिश हो रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker