पलामू टाइगर रिजर्व में लगातार दो दिनों तक दिखा बाघ, हाई अलर्ट जारी

News Aroma Media

Tiger In Palamu Tiger Reserve: पलामू टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में पिछले तीन माह के अंदर आधा दर्जन से अधिक बार बाघ की तस्वीर कैद हुई है। जबकि दो मौकों पर पर्यटकों ने बाघ की तस्वीर अपने कमरों में कैद की है। पलामू टाइगर रिजर्व के पर्यटन क्षेत्रों में भी बाघों की चहलकदमी दर्ज की जा रही है।

पलामू टाइगर रिजर्व के दक्षिणी क्षेत्र में लगातार दो दिनों तक एक ही क्षेत्र में बाघ की चहलकदमी दर्ज की गयी है. दोनों ही दिन बाघ की तस्वीर पलामू टाइगर रिजर्व के हाई रेजोल्यूशन कैमरे में कैद हुई है।

लगातार दो दिनों तक बाघ की तस्वीर कैद होने के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गयी है। बाघ की चहलकदमी पर नजर रखी जा रही है।

दरअसल, पलामू टाइगर रिजर्व के विभिन्न क्षेत्रों में चार बाघ मौजूद हैं।  एक दशक में पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की यह सबसे बड़ी संख्या है।

पलामू टाइगर रिजर्व के अधिकारियों के अनुसार 5 और 6 मई को कमरे में कैद हुई तस्वीर एक ही बाघ की है. बाघ की तस्वीर को शोध के लिए वन्यजीव संस्थान देहरादून भेजा गया है।

 

x