त्रिपुरा विधानसभा चुनाव : भाजपा CIC की बैठक PM मोदी रहेंगे मौजूद

News Aroma Media

नई दिल्ली: त्रिपुरा में 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly Elections) के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति यहां पार्टी मुख्यालय में बैठक कर रही है।

बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी पार्टी कार्यालय पहुंचे, जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे।

गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा, केंद्रीय मंत्री और राज्य सांसद प्रतिमा भौमिक, सीईसी सदस्य ओम माथुर, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सत्यनारायण जटिया, सर्बानंद सोनोवाल, इकबाल सिंह लालपुरा और त्रिपुरा चुनाव प्रभारी डॉ. महेश शर्मा भी भाग ले रहे हैं।

60 उम्मीदवारों में से अधिकांश के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा

सूत्रों के मुताबिक, बैठक के बाद 60 उम्मीदवारों में से अधिकांश के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा और उनकी घोषणा की जाएगी। एक सूत्र ने कहा, “चुनाव को बहुमत से जीतने की रणनीति बनाई जाएगी और मेघालय व नगालैंड विधानसभा चुनाव (Meghalaya and Nagaland Assembly Elections) पर भी मंथन होगा।”

त्रिपुरा में जहां 16 फरवरी को मतदान होगा, वहीं मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान (Vote) होगा। तीनों के नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

x