बिजनेस

मुसीबत में फंसे अडानी ग्रुप को लगा एक और झटका!, 3 दिन में 80000 करोड़ का हुआ नुकसान

नई दिल्ली: मुसीबत में फंसे गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनियों के शेयरों में फिर से कत्लेआम जारी है। सिर्फ 3 दिन में अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों को 80000 करोड़ का नुकसान हुआ है।

गौतम अडानी की कंपनी NDTV के शेयर 3 दिन में करीब 14 फीसदी गिरे हैं। अडानी पावर और अडानी विल्मर (Adani Power and Adani Wilmar) के शेयरों में भी 13 फीसदी तक की कमजोरी आई है।

मुसीबत में फंसे अडानी ग्रुप को लगा एक और झटका!, 3 दिन में 80000 करोड़ का हुआ नुकसान- Troubled Adani Group gets another blow! Loss of 80000 crores in 3 days

गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैप में 8.23% की गिरावट देखी गई

इस साल 24 जनवरी को Hindenburg Research की रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों का हाल खराब है।

27 फरवरी के बाद हालांकि गौतम अडानी ग्रुप (Gautam Adani Group) की कंपनियों के शेयर रिकवरी के मूड में थे लेकिन पिछले 3 दिन में गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों (Shares) में गिरावट बढ़ी है। सिर्फ 3 दिन में शेयरों में आई कमजोरी की वजह से गौतम अडानी ग्रुप को 80000 करोड़ का झटका लगा है।

गौतम अडानी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में 8.23% की गिरावट देखी गई है। 23 मार्च को Adani Group का मार्केट कैप 9.7 लाख करोड़ रुपए था जो 80000 करोड़ गिरकर 8.9 करोड़ रुपए रह गया है।

मुसीबत में फंसे अडानी ग्रुप को लगा एक और झटका!, 3 दिन में 80000 करोड़ का हुआ नुकसान- Troubled Adani Group gets another blow! Loss of 80000 crores in 3 days

अडानी ग्रुप का मार्केट कैप सोमवार को 30000 करोड़ रुपए गिर गया

Adani Group का मार्केट कैप सिर्फ सोमवार को 30000 करोड़ रुपए गिर गया है। अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर मंगलवार को 7 फीसदी गिरकर 1601 रुपए पर आ गए थे।

3 दिन में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 11 फीसदी की कमजोरी आई है। अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर 5 फ़ीसदी से अधिक गिरकर 597 रुपए के लेवल पर आ गए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker